BMW X3 M40i बनाम मर्सिडीज-AMG GLC 4: एक-दूसरे के मुकाबले कहां खड़ी हैं ये कारें?
क्या है खबर?
लग्जरी कार निर्माता कंपनी BMW ने पिछले हफ्ते भारतीय बाजार में अपनी BMW X3 M40i कार लॉन्च की थी। इसे कम्पलीट बिल्ड यूनिट (CBU) रुट से आयात किया जाएगा।
देश में इसे मर्सिडीज-AMG GLC 43 के प्रतिद्वंदी के रूप में देखा जा रहा है। ये दोनों ही कारें लग्जरी सेगमेंट में 3.0-लीटर इंजन के साथ आती हैं।
आइये कार की तुलना से समझते हैं कि इन दोनों जर्मन गाड़ियों में से कौन-सी कार आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती है।
लुक
आकर्षक लुक में आती हैं दोनों गाड़ियां
डिजाइन की बात करें तो BMW X3 M40i में स्लीक अडैप्टिव LED हेडलैंप्स, स्कल्प्टेड बोनट, बड़ी क्रोम किडनी ग्रिल, नया बंपर और वाइड एयर डैम दिए गए हैं। कार में पीछे की तरफ मौजूद शार्क-फिन एंटीना, विंडो वाइपर, रैप-अराउंड LED टेललैंप्स हैं।
वहीं मर्सिडीज-AMG GLC 43 में एक ढलान वाली छत, तराशा हुआ बोनट, एक ब्लैक-आउट ग्रिल, बड़े एयर वेंट और स्मूथ डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ स्वेप्ट-बैक हेडलाइट्स दिए गए हैं।
इंजन
ज्यादा पावरफुल है मर्सिडीज-बेंज GLC का इंजन
BMW X3 M40i में 3.0-लीटर का 6 सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 360hp की पावर और 500Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। X3 में पेट्रोल इंजन का विकल्प भी मिलता है, जो 350Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
मर्सिडीज-AMG GLC 43 में 3.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड V6 इंजन मिलता है, जो 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम से जुड़ा है। यह सेटअप 390hp की पावर और 520Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
ट्रांसमिशन के लिए इसमें 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है।
माइलेज
अधिक माइलेज देती है BMW X3 M40i
डीजल वेरिएंट में BMW X3 कार 213 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ चल सकती है और मात्र 7.9 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ लेती है।
एक लीटर पेट्रोल में यह गाड़ी 11 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है।
मर्सिडीज-बेंज की GLC 43 की टॉप स्पीड 240 किलोमीटर प्रति घंटे है। यह गाड़ी एक लीटर पेट्रोल में 9.5 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है।
फीचर्स
दोनों गाड़ियों में मिलते हैं ये फीचर्स
मर्सिडीज-AMG GLC में सुरक्षा का ध्यान रखते हुए 6 एयरबैग, अटेंशन असिस्टेंस, डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (DSC) और ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
साथ ही दोनों गाड़ियों में क्रूज कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक के साथ ऑटोमैटिक डिफरेंशियल ब्रेक (ADB) स्टैंडर्ड भी हैं।
वहीं BMW X3 में 6 एयरबैग, क्रैश सेंसर, पार्किंग कैमरा, साथ ही ABS के साथ EBD जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
कीमत
कौन-सी गाड़ी है बेहतर?
मर्सिडीज-AMG GLC 43 को भारतीय बाजार में करीब 87 लाख रुपये देकर खरीदा जा सकता है। वहीं BMW X3 की कीमत 86.5 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) हैं।
भले में नई X3 एक दमदार गाड़ी है और इसकी कीमत थोड़ी कम है, लेकिन लुक से लेकर पावरट्रेन तक में मर्सिडीज-AMG GLC ने बाजी मारी है। इसमें V6 इंजन भी दिया गया है। यह लग्जरी कार आपके लिए बेहतर विकल्प है।