आइकॉनिक स्कूटर: कभी भारतीय सड़कों की शान रहा था बजाज लीडेंज
क्या है खबर?
भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज का लीजेंड शानदार 4-स्ट्रोक स्कूटरों में से एक था।
यह सदाबहार डिजाइन वाला एक क्लासिक दोपहिया वाहन था, जिसकी रेट्रो स्टाइलिंग और विंटेज अपील इसे बाजार में अलग बनाती थी।
1999 में लॉन्च हुए इस आइकॉनिक स्कूटर में आरामदायक सवारी के साथ दमदार इंजन दिया गया था।
यह एक किक मारने पर स्टार्ट हो जाता था। इसके शानदार माइलेज और पिकअप देने के कारण यह जल्द ही लोकप्रिय भी हो गया था।
खासियत
स्कूटर में मिलते थे ये फीचर
बजाज लीजेंड का डिजाइन LML वेस्पा स्कूटर से प्रेरित था, जिसमें सीधे हेंडलबार पर लगी चौकोर हेडलाइट, फ्रंट पैनल पर लगे टर्न इंडिकेटर, सिंगल-पीस सीट की सुविधा मिलती थी।
सस्पेंशन के लिए आगे लीडिंग लिंक का उपयोग किया गया, जबकि पीछे कोएक्सियल हाइड्रोलिक डैम्पर मिलते थे। ब्रेकिंग के लिए दोनों सिरों पर ड्रम ब्रेक की सुविधा दी गई थी।
स्कूटर का व्हीलबेस 1,272mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 145mm था, जबकि वजन 110 किलोग्राम और फ्यूल टैंक की क्षमता 5 लीटर थी।
माइलेज
इतना था स्कूटर का माइलेज
बजाज लीजेंड को 145.5cc, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन के साथ उतारा गया था, जो 9bhp की पावर और 10.8Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम था।
ट्रांसमिशन के लिए 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया, जिसे क्लासिक वेस्पा-स्टाइल ग्रिप गियर शिफ्टर के साथ जोड़ा गया।
दोपहिया वाहन आसानी से 90 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेता था और 40-45 किलोमीटर/लीटर का माइलेज देने में सक्षम था। 2009 में बंद हुए इस स्कूटर की कीमत उस वक्त करीब 28,000 रुपये (एक्स-शोरूम) रही थी।