हुंडई वेन्यू नाइट एडिशन भारत में लॉन्च, कीमत 10 लाख रुपये
क्या है खबर?
दक्षिण कोरियाई हुंडई मोटर कंपनी ने भारतीय बाजार में वेन्यू का नाइट एडिशन लॉन्च कर दिया है। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में ब्लैक कलर थीम पेश की गई है।
सब-4 मीटर SUV का स्पेशल एडिशन केवल 3 वेरिएंट- S (O), SX और SX (O) में उपलब्ध होगा।
इसमें 4 मोनोटोन और एक ड्यूल-टोन रंग- एबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट, टाइटन ग्रे, फियरी रेड और एबिस ब्लैक के साथ फेयरी रेड का विकल्प मिलेगा।
खासियत
एक्सटीरियर और इंटीरियर में मिली है ब्लैक कलर थीम
हुंडई वेन्यू के नाइट एडिशन में फ्रंट ग्रिल, रूफ रेल्स, शार्क-फिन एंटीना, बाहरी रियरव्यू मिरर, स्किड प्लेट और हुंडई लोगो ब्रास इंसर्ट के साथ ब्लैक कलर में दिए गए हैं।
वेरिएंट के आधार पर अलॉय व्हील और व्हील कवर भी काले रंग में तैयार किए गए हैं। गाड़ी के इंटीरियर में सीट अपहोल्स्ट्री के लिए भी ब्लैक थीम मिली है।
इसमें ड्यूल कैम डैश कैमरा, ऑटो-डिमिंग IRVM और 3D डिजाइनर फ्लोर मैट जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं।
पावरट्रेन
स्पेशल एडिशन में मिलते हैं पावरट्रेन के ये विकल्प
वेन्यू नाइट एडिशन के S (O) और SX वेरिएंट में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन दिया गया है।
एडिशन का SX (O) वेरिएंट 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7-स्पीड DCT के साथ 1.0-लीटर T-GDi पेट्रोल इंजन दिया गया है।
इस एडिशन की कीमत 10 लाख रुपये से शुरू होकर 13.48 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती हैं।
बता दें, हुंडई क्रेटा और अल्काजार के बाद हुंडई वेन्यू कंपनी का तीसरा नाइट एडिशन है।