LOADING...
हुंडई एक्सटर 10 जुलाई को भारत में होगी लॉन्च, मिलेगी स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ 
हुंडई एक्सटर 10 जुलाई को भारत में लॉन्च होगी (तस्वीर:हुंडई)

हुंडई एक्सटर 10 जुलाई को भारत में होगी लॉन्च, मिलेगी स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ 

May 24, 2023
04:14 pm

क्या है खबर?

कार निर्माता हुंडई की नई एक्सटर कॉम्पैक्ट SUV 10 जुलाई को भारत में लॉन्च होगी। हुंडई मोटर इंडिया के CEO तरुण गर्ग ने इसकी जनकारी दी है। इस गाड़ी में वॉयस कमांड से काम करने वाली स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ, फ्रंट और रियर कैमरा सेटअप के साथ डुअल कैमरे वाला डैशकैम की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा, यह कार 5.84-cm LCD डिस्प्ले, स्मार्टफोन ऐप आधारित कनेक्टिविटी, HD क्वालिटी में मल्टीपल रिकॉर्डिंग मोड जैसे कई फीचर्स से लैस होगी।

खासियत 

एक्सटर में सेफ्टी के लिए मिलेंगे 6 एयरबैग 

हुंडई एक्सटर को 3 पावरट्रेन विकल्पों में लाया जाएगा, जिसमें एक 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल, दूसरा 1.2-लीटर बाई-फ्यूल कप्पा पेट्रोल इंजन और तीसरा CNG का विकल्प होगा। इसके सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग, 3-पॉइंट सीट बेल्ट के साथ 26 सेफ्टी फीचर मिलेंगे और टॉप-एंड वेरिएंट 40 से अधिक एडवांस सेफ्टी फीचर्स से लैस होगा। इसे EX, EX(O), S, S(O), SX और SX(O) ट्रिम्स में पेश किया जाएगा और इसकी शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है।