हुंडई एक्सटर के सभी वेरिएंट्स में मिलेंगे 6 एयरबैग, कई एडवांस सेफ्टी फीचर से होगी लैस
क्या है खबर?
कार निर्माता कंपनी हुंडई अपनी नई SUV एक्सटर के सभी वेरिएंट्स में सेफ्टी फीचर्स को स्टैंडर्ड के रूप में देगी।
हुंडई मोटर इंडिया ने मंगलवार को बताया है कि यह देश की पहली सब-4 मीटर SUV होगी, जिसके सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड के तौर पर मिलेंगे।
इसके साथ ही सभी वेरिएंट्स में 26 तरह के सेफ्टी फीचर दिए जाएंगे और गाड़ी का टॉप-एंड वेरिएंट 40 से अधिक एडवांस सेफ्टी फीचर्स से लैस होगा।
फीचर
एक्सटर में मिलेंगे ये खास सेफ्टी फीचर
यात्रियों की सुरक्षा के लिए कंपनी इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनिजमेंट (VSM), हिल असिस्ट कंट्रोल (HAC), बर्गलर अलार्म सिस्टम स्टैंडर्ड के रूप में पेश करेगी।
साथ ही 3-पाॅइंट सीट बेल्ट, सीटबेल्ट रिमाइंडर, EBD के साथ ABS, कीलेस एंट्री, रियर पार्किंग सेंसर और ESS की सुविधा मिलेगी।
एडवांस सेफ्टी फीचर्स में हेडलैम्प एस्कॉर्ट फंक्शन, ऑटो हेडलैंप, ISOFIX, रियर डिफॉगर और रियर पार्किंग कैमरा शामिल हैं।
लेटेस्ट कार में डुअल कैमरा के साथ डैशकैम भी मिलेगा।
बुकिंग
कंपनी ने शुरू की एक्सटर की बुकिंग
हुंडई एक्सटर को 5 वेरिएंट्स- EX, S, SX, SX(O) और SX(O) कनेक्ट में पेश किया जाएगा।
इसमें 6 सिंगल-टोन कलर और 3 डुअल-टोन कलर ऑप्शन मिलेंगे।
SUV को तीन पावरट्रेन विकल्पों में लाया जाएगा, जिसमें एक 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल, दूसरा 1.2-लीटर बाई-फ्यूल कप्पा पेट्रोल इंजन और तीसरा CNG का विकल्प होगा।
कंपनी ने 11,000 रुपये की टोकन राशि के साथ एक्सटर की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी है।
इसकी शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है।