2021 में भारत से सबसे अधिक निर्यात की जाने वाली SUV बनी हुंडई क्रेटा
पिछले साल 26.17 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए हुंडई क्रेटा देश की सबसे अधिक निर्यात की जाने वाली SUV बन गई है। पिछले साल भारत से इस SUV की कुल 32,799 यूनिट्स को निर्यात किया गया था, जबकि साल 2020 की अवधि में क्रेटा की 25,995 यूनिट्स देश से बाहर भेजी गई थी। भारतीय बाजार में भी इस SUV को खूब पसंद किया जाता है और इसकी जबरदस्त बिक्री चलती है। आइए इस बारे में जानते हैं।
अन्य देशो में हुंडई की इन गाड़ियों की भी रही मांग
हुंडई ने पिछले साल कुल 42,238 SUVs का निर्यात किया, जिसमें वेन्यू और क्रेटा ग्रैंड जैसे मॉडल शामिल रहे। कंपनी ने वेन्यू की 7,698 यूनिट्स और क्रेटा ग्रैंड की 1,741 यूनिट्स का निर्यात किया। भारतीय बाजार भी हुंडई के लिए पिछले साल काफी अच्छा रहा और 2020 की तुलना में बिक्री में वृद्धि हुई है। दुनियाभर में आई सेमीकंडक्टर्स की कमी के बाद भी कंपनी ने यह मुकाम हासिल किया है।
जल्द लॉन्च होगी नई हुंडई क्रेटा
नई हुंडई क्रेटा को इसी साल जून तक लॉन्च किया जा सकता है। इसे 'सेंसियस स्पोर्टीनेस' बेस पर बनाया गया है। इसमें LED हेडलैंप के साथ ग्रिल, नए बम्पर, मस्कुलर बोनट, डिजाइनर एयर-डैम, रूफ रेल और अपडेटेड अलॉय व्हील दिए जा सकते हैं। हुंडई क्रेटा को 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है जो 115hp की पावर और 144Nm का टार्क जनरेट करता है। साथ ही इसमें 1.5-लीटर डीजल और 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के भी विकल्प मिलेंगे।
नई हुंडई क्रेटा में मिलेंगे ये फीचर्स
फेसलिफ़्टेड हुंडई क्रेटा में बड़ा केबिन मिलने की उम्मीद है, जिसमें वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट्स, ऑटो-डिमिंग IRVMs, एंबियंट लाइटिंग, लेदर अपहोल्स्ट्री और एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिए जाने की संभावना है। कार के केबिन में 7.0-इंच इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम और नवीनतम कनेक्टिविटी विकल्पों को सपोर्ट करने वाला 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले भी हो सकता है। सुरक्षा के लिए वाहन में कई एयरबैग और 360-डिग्री-व्यू कैमरा के साथ ADAS दिया जा सकता है।
वेन्यू के फेसलिफ्ट वेरिएंट पर चल रहा है काम
हुंडई कंपनी ने अपनी वेन्यू कार को सबसे पहले 2019 में लॉन्च किया था और बेहद ही कम समय में यह देश की सबसे लोकप्रिय कारों में से एक बन गई। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस कार के फेसलिफ्ट वेरिएंट को मार्च के अंत में लॉन्च करने वाली है। वेन्यू फेसलिफ्ट को 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल इंजन और 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल के विकल्प के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
इस कीमत पर लॉन्च हो सकती हैं गाड़ियां
2022 हुंडई क्रेटा को मौजूदा पीढ़ी के मॉडल से थोड़ा प्रीमियम रखा जायेगा, जिसकी कीमत 10.16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। वहीं, हुंडई वेन्यू की कीमत भी करीब आठ लाख रुपये से शुरू हो सकती है।