
वाहन में दिए गए इंडिकेटर्स का सही से करें इस्तेमाल, दुर्घटना से बचने में मिलेगी मदद
क्या है खबर?
सभी वाहनों में इंडिकेटर्स लगे होते हैं। राइट साइड में मुड़ने पर राइट और लेफ्ट में मुड़ने पर लेफ्ट इंडिकेटर का उपयोग किया जाता है।
इससे आपके पीछे या आगे आ रहे वाहनों को पता चलता है कि आप किस तरफ मुड़ने वाले हैं।
ज्यादातर लोग इसे इस्तेमाल तो करते हैं लेकिन इसका सही उपयोग करना नहीं जानते हैं। जिस कारण इंडिकेटर्स का उपयोग करने के बाद भी दुर्घटना हो जाती है।
जानें इसके उपयोग के सही तरीके।
टिप
समय से करें इसका उपयोग
सही समय पर इंडिकेटर्स का उपयोग करना जरूरी है। अन्यथा इसके इस्तेमाल का कोई मतलब नहीं रह जाएगा।
कई लोग ड्राइविंग करते समय म्यूजिक या बातों के कारण इसे इस्तेमाल करना भूल जाते हैं और जब मोड़ बहुत नजदीक आ जाता है तब सिग्नल देते हैं।
इससे पीछे और आगे वाले वाहन का ड्राइवर उनकी योजना समझ नहीं पाता और उस साइड ही मुड़ जाता है, जिस तरफ उन्हें मुड़ना होता है।
ऐसे में दुर्घटना होने का डर रहता है।
सिग्नल
अन्य वाहन न होने पर भी दें सिग्नल
इंडिकेटर्स का उपयोग करना अच्छे ड्राइवर की आदत में आ जाता है। उन्हें इसका ध्यान रखने की जरूरत नहीं पड़ती है। मोड़ आने पर उनका हाथ तुरंत इंडिकेटर पर चला जाता है।
वहीं कई लोगों को लगता है कि इसका उपयोग तभी करना चाहिए, जब कोई अन्य वाहन उनके आसपास हो।
इंडिकेटर सिर्फ वाहनों के लिए नहीं होता। सड़क पर पैदल चलने वालों को भी इसका सिग्नल दिया जाता है ताकि उन्हें वाहन की स्थिति को समझने में मदद मिले।
सावधानी
बिना जरूरत के न करें इस्तेमाल
कुछ लोग ऐसे होते हैं जो जरूरत न होने पर भी इंडिकेटर का उपयोग करते हैं या फिर ड्राइविंग करते दौरान बोर होने पर बार-बार इंडिकेटर का इस्तेमाल करने लगते हैं।
वो कई बार मजाक-मजाक में यह गलती कर जाते हैं, लेकिन इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि बिना कारण इसका इस्तेमाल करने से आपके आगे और पीछे आने वाले वाहनों को कंफ्यूजन हो सकता है।
इससे एक बड़ी सड़क दुर्घटना होने का खतरा होता है।
जानकारी
सोचकर करें इस्तेमाल
कुछ लोग सोच नहीं पाते हैं कि उन्हें लेफ्ट जाना है या राइट। जिस कारण वे सही साइड का इंडिकेटर इस्तेमाल नहीं करते हैं। उन्हें जाना राइट में होता है और वे लेफ्ट इंडिकेटर का उपयोग करते हैं। इसलिए सोच लें फिर इसका इस्तेमाल करें।
टिप
यू टर्न लेने पर भी करें इंडिकेटर का इस्तेमाल
कई लोग मुड़ते समय ही इंडिकेटर का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, लेन बदलते समय और यू टर्न लेते समय भी लोगों को इंडिकेटर का उपयोग करना चाहिए।
इससे अन्य वाहनों को पता चल जाएगा कि आप यू टर्न लेने वाले या उनकी लेन में आने वाले हैं तो वो इस बात को ध्यान में रखकर ओवरटेक करेंगे।
इस प्रकार इंडिकेटर का उपयोग कर टक्कर होने या दुर्घटना होने से बचा जा सकता है।