Page Loader
कहीं पुरानी कार का एक्सीडेंट तो नहीं हुआ है? खरीदने से पहले ऐसे लगाएं पता

कहीं पुरानी कार का एक्सीडेंट तो नहीं हुआ है? खरीदने से पहले ऐसे लगाएं पता

Sep 05, 2020
03:00 pm

क्या है खबर?

पुरानी कार खरीदना कई लोगों के लिए फायदे का सौदा होता है। हर कोई नई कार नहीं खरीद सकता, इसलिए वह पुरानी कार खरीदने का ऑप्शन चुनते हैं। हालांकि, पुरानी कार लेते समय कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है। कार की कंडीशन के लेकर कीमत तक आदि कई चीजों के बारे में सोचना पड़ता है। इसके साथ ही यह जानना भी जरूरी होता है कि वह कार कहीं एक्सीडेंटल तो नहीं है। इसके कई तरीके होते हैं।

चेसिस

चेसिस से ऐसे लगाएं पता

जब भी आप किसी डीलर के पास पुरानी कार खरीदने जाते हैं तो वह आपको सिर्फ उसकी खूबियों के बारे में बताता है। कार की कंडीशन देखने में काफी अच्छी लगेगी, क्योंकि वह उस पर अच्छा पेंट कर देता है। ऐसे में उस कार से कोई एक्सीडेंट हुआ है या नहीं, यह पहचानना काफी मुश्किल है। इसलिए कार के चेसिस को चारों तरफ से देखना चाहिए। अगर वह मुड़ा है तो समझ जाएं कि कार का एक्सीडेंट हुआ है।

डॉट्स

रबर हटाकर देखें

एक और तरीके से आसानी से पता लगाया जा सकता है कि कार का एक्सीडेंट हुआ है या नहीं। कार के सभी दरवाजे खोलते ही साइड में रबर लगी दिखाई देती है। उसे हटाकर देखना चाहिए। रबर के नीचे बहुत सारे डॉट्स दिखाई देंगे। अगर इनमें कोई क्रेक है तो समझ जाएं कि कार का एक्सीडेंट हुआ है। इसके लिए ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ती है और आसानी से पता चल जाता है।

डूम

कार के बोनट में डूम को देखकर लगाएं पता

कार के बोनट में इंजन के पीछे सस्पेंशन लगा होता है। वहीं उसके पास में डूम लगा भी दिखाई देता है। इसे देखकर भी कार के एक्सीडेंटल होने का पता लगाया जा सकता है। अगर कार का एक्सीडेंट हुआ होगा तो इंजन के पीछे का यह हिस्सा सबसे पहले क्षतिग्रस्त होगा। डूम के ऊपर कंपनी की पेस्टिंग होती है और एक्सीडेंट होने पर यह निकल जाती है और इसे दोबारा नहीं लगाया जा सकता है। इसलिए इसे जरूर देखें।

दूर से देखें

समतल जगह पर खड़ी कर कार को दूर से देखें

कार को एक समतल जगह पर खड़ी करें और फिर दूर जाकर सेंटर पर खड़े होकर उसे देखें। कार की बनावट पर ध्यान दें। इसी प्रकार कार के पीछे खड़े होकर भी देखें। अगर ऐसे में कार की बनावट में कोई अंतर लग रहा है तो हो सकता है कि कार का एक्सीडेंट हुआ हो। बता दें कि SUV कार को 9-10 फीट की दूरी से और हैचबैक कार को 6-7 फीट दूर खड़े होकर देखना चाहिए।

अन्य बातें

इन चीजों की भी करें जांच

अगर कार का कोई भी हिस्सा झुका हुआ या उठा हुआ सा लगे तो समझ जाएं कि उसका एक्सीडेंट हुआ है। इसके साथ ही रबर हटाकर पेस्टिंग की भी जांच कर सकते हैं। एक्सीडेंट के बाद पेस्टिंग खराब हो जाने पर दोबार उसी तरह पेस्टिंग करना मुश्किल है। इन सभी तरीकों से कार के एक्सीडेंटल होने का पता लगाकर लोग अपना नुकसान होने से बचा सकते हैं और पुरानी कार खरीदना अपने लिए एक फायदे का सौदा बना सकते हैं।