बाइक पर लगी जंग का करना चाहते हैं सफाया तो अपनाएं ये तरीके
क्या है खबर?
हर कोई अपनी गाड़ी को सुरक्षित और मेंटेन रखना चाहते हैं।
चाहे सर्दी हो, गर्मी हो या फिर बारिश का मौसम सभी अपनी बाइक को मौसम से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए उसकी देखभाल करते हैं।
उसके बाद भी ज्यादातर बाइकों में जंग लगने की समस्या आ जाती है। बारिश के मौसम में यह समस्या अधिक होती होती है, लेकिन बाइक पर लगी जंग को साफ किया जा सकता है। इसके कई तरीके हैं।
सफाई
नियमित सफाई करें
अपनी बाइक को जंग से बचाने और लगी हुई जंग को साफ करने का सबसे पहला और आसान तरीका उसकी नियमित रुप से साफ-सफाई करना है।
कई लोग अपनी बाइक को कई दिनों के अंतराल में धोते हैं। ऐसा न करें। बाइक को जल्दी-जल्दी धुलते रहें।
साथ ही धुलने के बाद सूखे कपड़े से पोंछने का ध्यान रखें। अक्सर लोग बस धुलकर छोड़ देते हैं। ऐसे में बाइक पर पानी जमा रहता है और जंग का रुप ले लेता है।
शैंपू
जंग पर शैंपू लगाकर साफ करें
बाइक पर लगी जंग को साफ करने के लिए आपको पहले उस पर शैंपू लगाना चाहिए और उसे एक-दो मिनट के लिए छोड़ देना चाहिए ताकि जमी हुई जंग और धूल-मिट्टी थोड़ी मुलायम हो जाए और आसानी से साफ हो सके।
इसके बाद उसे पानी डालकर साफ करें।
धीरे-धीरे रगडने के बाद जब गंदगी साफ जाए तो उसे सूखे कपड़े या खपरैल से धीरे-धीरे साफ करें। ऐसा करने से धीरे-धीरे कर जंग साफ हो जाएगी।
एल्युमिनियम फॉयल या स्पंज
एल्युमिनियम फॉयल या स्पंज का करें इस्तेमाल
बाइक में लगी जंग को साफ करने के लिए एल्युमिनियम फॉयल या स्पंज एक सस्ता और सरल उपाय है।
बता दें कि एल्युमिनियम जंग के साथ केमिकली रिएक्ट करता है और जंग को मुलायम करने में मदद करता है।
इसका इस्तेमाल कई चीजों जैसे नींबू का पानी, नमक का पानी आदि के साथ कर आसानी से जंग को साफ कर सकते हैं।
इसके अलावा आप इन सभी चीजों के साथ स्पंज का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
जानकारी
क्रोम पॉलिश से साफ कर सकते हैं जंग
थोड़ी जंग को साफ करने के लिए आप क्रोम पॉलिश का उपयोग भी कर सकते हैं। इसे बस उस जगह लगा दें, जहां जंग लगी है और थोड़ी देर छोड़ दें। जंग अपने आप साफ हो जाएगी। उसके बाद एक साफ कपड़े से पोछ दें।
पतली तार
पतली तार का कर सकते हैं इस्तेमाल
अगर आपकी बाइक पर जंग की मोती परत लगी है तो आप एक पतली सी स्टील के तार से उसे साफ कर सकते हैं। इससे वह आसानी से छूट जाएगी।
इसके लिए आपको ध्यान रखना होगा कि जब मोटी परत साफ होने लगे तो फिर तार आदि का इस्तेमाल न करें। फिर किसी मुलायम चीज का इस्तेमाल करें, क्योंकि इससे बाइक पर स्क्रैच आने का डर रहता है।
इन तरीकों से जंग साफ करने में आसानी होगी।