2023 टाटा नेक्सन से उठा पर्दा, 4 सितंबर से शुरू होगी बुकिंग
क्या है खबर?
टाटा मोटर्स ने अपनी नेक्सन फेसलिफ्ट से पर्दा उठा दिया है। इस गाड़ी के लिए 4 सितंबर से बुकिंग शुरू होगी और 14 सितंबर को इसकी कीमत घोषित की जा सकती है।
यह गाड़ी स्मार्ट, स्मार्ट प्लस, स्मार्ट प्लस (S), प्योर प्लस, प्योर प्लस (S), क्रिएटिव, क्रिएटिव प्लस, क्रिएटिव प्लस (S), फियरलेस, फियरलेस (S) और फियरलेस प्लस (S) वेरिएंट में उपलब्ध होगी।
इसमें प्लस वाले वेरिएंट्स कई सुविधाओं वाले वैकल्पिक पैकेज के साथ, जबकि (S) सनरूफ वाले ट्रिम्स होंगे।
डिजाइन
ऐसा है नई नेक्सन का बदला हुआ डिजाइन
नई टाटा नेक्सन का डिजाइन मौजूदा मॉडल से बिल्कुल अलग है। फ्रंट फेसिया में पहली बार अनुक्रमिक टर्न इंडिकेटर्स के साथ स्प्लिट LED हेडलैंप फंक्शन मिलता है।
साइड प्रोफाइल को नए अलॉय व्हील और एक नए बाहरी रंग के साथ निखारा गया है। पीछे की तरफ Y-पैटर्न वाले LED टेल लैंप एक स्ट्रिप से जुड़े हुए हैं।
इसके अलावा, नया बंपर और रिवर्स लैंप को वर्टीकल लगे रिफ्लेक्टर में हाउसिंग में सेट किया गया है।
फीचर्स
केबिन में ये किया गया है बदलाव
फेसलिफ्टेड नेक्सन के केबिन को नए डिजाइन वाले डैशबोर्ड लेआउट के साथ नया रूप दिया गया है, जिसमें 3 रंग मिलते हैं। डैशबोर्ड के आधे हिस्से में सॉफ्ट टच मटेरियल है, जो इंडिगो शेड में तैयार किया गया है।
लेटेस्ट कार में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, टच-आधारित एयरकॉन पैनल, एक वायरलेस चार्जिंग पैड, वेंटीलेटेड सीट जैसे फीचर्स मिलते हैं।
इसके अलावा, 6 एयरबैग और हाई-एंड ट्रिम्स में फ्रंट पार्किंग सेंसर, 360-डिग्री कैमरा की सुविधा भी मिलेगी।
पावरट्रेन
पहले जैसे ही रहे हैं पावरट्रेन विकल्प
नई टाटा नेक्सन में मौजूदा मॉडल के समान 2 पावरट्रेन के विकल्प मिलेंगे, जिसमें 1.2-लीटर पेट्रोल 113bhp की पावर और 260Nm का टॉर्क जनरेट करेगा।
ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड मैनुअल, एक AMT गियरबॉक्स और शिफ्ट-बाय-वायर तकनीक के साथ 7-स्पीड DCT यूनिट के साथ जोड़ा गया है।
दूसरे 1.5-लीटर डीजल इंजन (113bhp/260Nm) को मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसमें इको, सिटी और स्पोर्ट ड्राइव मोड भी मिलते हैं।