Page Loader
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट नए डिजाइन में 2024 में होगी लॉन्च, जनवरी में शुरू होगा प्रोडक्शन 
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट अगले साल शुरुआत में पेश की जा सकती है (तस्वीर: हुंडई)

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट नए डिजाइन में 2024 में होगी लॉन्च, जनवरी में शुरू होगा प्रोडक्शन 

Jul 31, 2023
11:19 am

क्या है खबर?

हुंडई मोटर कंपनी अपनी क्रेटा फेसलिफ्ट को अगले साल की शुरुआत में नए डिजाइन और नए पावरट्रेन के साथ उतारने की तैयारी में है। इससे पहले कहा जा रहा था कि यह इसी साल लॉन्च होगी। अभी तक सामने आ चुकी तस्वीरों के अनुसार, क्रेटा फेसलिफ्ट के फ्रंट एंड पर कई बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें पैलिसेड से प्रेरित एक स्टैक्ड स्प्लिट हेडलैंप सेटअप, नई पैरामीट्रिक ग्रिल के साथ हुंडई एक्सटर और नई सैंटा फे का डिजाइन टच भी मिलेगा।

खासियत 

नई क्रेटा में मिल सकता है नया पावरट्रेन 

नई हुंडई क्रेटा के निचले ट्रिम्स में मौजूदा मल्टी-स्पोक 17-इंच पहियों का उपयोग किया जा सकता है, जबकि टॉप-स्पेक वेरिएंट को नए 18-इंच के पहिए मिलने की उम्मीद है। केबिन में नए डैशबोर्ड के साथ ADAS तकनीक और 360-डिग्री पार्किंग कैमरा फीचर्स जोड़ा जा सकता है। SUV को नया 1.5-लीटर tGDi (160bhp) पावरट्रेन मिलने की संभावना है। इसका प्रोडक्शन जनवरी में शुरू होगा और कीमत मौजूदा मॉडल की शुरुआती 10.87 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक रहने की उम्मीद है।