Page Loader
सर्दियों में कार का माइलेज कम क्यों हो जाता है और इससे कैसे बचें?

सर्दियों में कार का माइलेज कम क्यों हो जाता है और इससे कैसे बचें?

Nov 06, 2020
10:30 pm

क्या है खबर?

सर्दियों में जैसे लोग अपनी सेहत और त्वचा का ध्यान रखते हैं, वैसे ही उन्हें अपनी कार का भी ध्यान रखना पड़ता है। इस मौसम में कारों में कुछ आम समस्याएं आती रहती हैं। बैटरी और इंजन से जुड़ी समस्याओं का लोग खुद ही समाधान कर लेते हैं, लेकिन कुछ लोग इस बात पर ध्यान नहीं देते कि सर्दियों में कार का माइलेज भी कम हो जाता है। इस कारण हमने यहां इसके कारण और निपटने के तरीके बताएं हैं।

कारण

क्यों कम होता है माइलेज?

सर्दियों में अधिक ठंड के कारण कार का इंजन ठंडा पड़ जाता है। इससे उसका ऑयल भी जम जाता है और इंजन स्टार्ट होने में दिक्कत आती है। इस वजह से अधिक ईंधन की खपत होती है और कार का माइलेज बिगड़ जाता है। इससे बचने के लिए सर्दियों में कार को कभी भी खुले में पार्क न करें। कोशिश करें कि उसे किसी बंद जगह या फिर गैराज में पार्क करें।

समाधान

टायर में हवा की जांच करते रहें

वैसे तो आमतौर पर भी कार के टायर्स में पर्याप्त हवा होना कार की अच्छी परफॉर्मेंस और दुर्घटनाओं से बचने के लिए बहुत जरूरी है। हालांकि, सर्दियों के मौसम में ड्राइवर को इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि कार में टायर में हवा का दबाव कम न हो पाए। इस मौसम में अकसर ऐसा हो जाता है और इससे कार के इंजन पर भी दबाव पड़ता है, जिस कारण ईंधन अधिक खर्च होता है।

समाधान

बैटरी को ठीक रखें

सर्दियों के मौसम में कार की बैटरी में अधिक खराबी आती है और इस कारण कार को स्टार्ट होने में काफी दिक्क्त होती है। बैटरी के डिस्चार्ज होने या उसमें खराबी आने पर कार अधिक ईंधन की खपत करती है। इससे उसके माइलेज पर असर पड़ता है। अगर आप चाहते हैं कि कार अच्छा माइलेज दे तो सर्दियों में कार के इंजन के साथ-साथ उसकी बैटरी का भी ध्यान रखें।

जानकारी

अच्छे इंजन ऑयल का उपयोग करें

जैसा कि ऊपर बताया कि सर्दियों में इंजन ऑयल के जमने का डर रहता है, जिससे उसके माइलेज पर भी असर पड़ता है। इसलिए लोगों को अच्छी कंपनी के इंजन ऑयल का उपयोग करना चाहिए और समय-समय पर उसे बदलते रहना चाहिए।

समाधान

लंबी यात्राएं करें

सर्दियों के मौसम में कार के इंजन का ठंडा पड़ना आम बात है। ऐसे में छोटी-छोटी यात्राएं करने से इंजन पूरी तरह से गर्म नहीं हो पाता है और ईंधन की अधिक खपत होती है। इस बात का ध्यान रखें और लंबी यात्राएं करें। इससे इंजन अच्छी तरह से गर्म हो जाता है और उसको दोबारा स्टार्ट करने में अधिक ईंधन की खपत नहीं होती। इनसे कार के माइलेज को बेहतर रखने में मदद मिलेगी।