Page Loader
कॉम्पैक्ट SUVs खरीदने का बना रहे मन तो यहां से जानें बेस्ट ऑप्शन

कॉम्पैक्ट SUVs खरीदने का बना रहे मन तो यहां से जानें बेस्ट ऑप्शन

Oct 26, 2020
06:21 pm

क्या है खबर?

भारत में कॉम्पैक्ट SUVs की मांग बढ़ती जा रही है। इससे लोगों को सस्ते में SUV जैसी सुविधाओं का लाभ उठाने का मौका मिल रहा है। अभी हाल ही में लॉन्च हुई टोयोटा अर्बन क्रूजर भी अच्छे ऑप्शन्स में से एक है। हालांकि, इसके अलावा भी भारतीय बाजर में अन्य बेहतरीन कॉम्पैक्ट SUVs जैसे किआ सोनट, हुंडई वेन्यू और टाटा नेक्सन आदि उपलब्ध हैं। ये भारत में उपलब्ध बेस्ट कॉम्पैक्ट SUVs में से हैं। इनके फीचर्स और कीमत नीचे पढ़ें।

#1

किआ सोनट (Kia Sonet)

किआ सोनट में LED हेडलाइट्स, डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) और 16 इंच के एलॉय व्हील लगाए गए हैं। केबिन में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल और छह एयरबैग्स के साथ-साथ पांच सीटें दी गई हैं। कार BS6 मानकों को पूरा करने वाले 1.2 लीटर के पेट्रोल इंजन, एक लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर के WGT डीजल इंजन और 1.5 लीटर के VGT डीजल इंजन के ऑप्शन्स में उपलब्ध है। इसकी शुरुआती कीमत 6.71 लाख रुपये है।

#2

हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue)

हुंडई वेन्यू में बड़े एयर वेंट्स, प्रोजेक्टर हेडलैंप और एलॉय व्हील्स लगाए गए हैं। इसके पांच सीटर केबिन में सनरूफ, आठ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल, और ट्विन एयरबैग्स दिए गए हैं। यह भी विभिन्न BS6 इंजन के ऑपशन्स में उपलब्ध है, जिसमें एक लीटर का T-GDi टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर का U2 CRDi डीजल इंजन और 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन शामिल है। इस कार की शुरुआती कीमत 6.75 लाख रुपये है।

#3

टाटा नेक्सन (Tata Nexon)

स्पोर्टी लुक वाली टाटा नेक्सन में कैस्केडिंग ग्रिल, सिल्वर रंग की स्किड प्लेट और LED DRLs के साथ-साथ प्रोजेक्टर हैडलैंप्स लगाए गए हैं। इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, सात इंच का इंफोटेनमेंट पैनल और ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स के साथ पांच सीटों वाला केबिन दिया गया है। यह BS6 मानकों को पूरा करने वाले 1.2 लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर के डीजल इंजन के ऑप्शन में उपलब्ध है। इसकी शुरुआती कीमत 6.99 लाख रुपये है।

#4

मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा (Maruti Suzuki Vitara Brezza)

मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा को भी सपोर्ट लुक दिया गया है, जिसमें क्रोम एंडेड ग्रिल, फॉक्स स्किड प्लेट्स और LED लाइटिंग दी गई हैं। कार में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सात इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट कंसोल और एयरबैग्स के साथ-साथ पांच सीटें दी गई हैं। इसमें BS6 1.5 लीटर का K15B पेट्रोल हाइब्रिड इंजन लगाया गया है, जो 103.5bhp की पॉवर और 138nm का टॉर्क बनाता है। इसकी शुरुआती कीमत 7.34 लाख रुपये है।