हुंडई की कार खरीदने का अभी है अच्छा मौका, डिस्काउंट के साथ मिल रहा एक्सचेंज बोनस
दिवाली आने वाली है और ऐसे में लोग अपने घर नई कार लाने का विचार करते हैं। इसे देखते हुए उन्हें अपनी ओर आकर्षित करने के लिए कई ऑटोमोबाइल कंपनियां आकर्षक ऑफर्स दे रही हैं। अब हुंडई भी देश में अपनी कुछ कारों सैंट्रो, ग्रैंड i10, एलीट i20 और एलांट्रा पर भारी छूट दे रही हैं। छूट के साथ-साथ अन्य कई ऑफर्स भी मिल रहे हैं। इन ऑफर्स का लाभ इस महीने के अंत तक उठाया जा सकता है।
हुंडई सैंट्रो (Hyundai Santro)
हुंडई सैंट्रो के मैग्ना, स्पोर्ट्ज और एस्टा वेरिएंट्स को छोड़कर अन्य पर 35,000 रुपये का बेनिफिट दे रही है। इस तीनों वेरिएंट्स पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट है। इसमें प्रोजेक्टर हेडलैंप और 14 इंच के व्हील लगे हैं। केबिन में सात इंच का इंफोटेनमेंट कंसोल और पांच सीटें दी गई हैं। इसमें BS6 कंप्लांयट 1.1 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 68bhp की पॉवर और 99nm का टॉर्क देता है। इसकी शुरुआती कीमत 4.63 लाख रुपये है।
हुंडई ग्रैंड i10 (Hyundai Grand i10)
हुंडई ग्रैंड i10 पर 40,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। हैचबैक में 14 इंच के एलॉय व्हील और प्रोजेक्टर हेडलैंप्स दिए गए हैं। इसमें पांच लोगों के बैठने की जगह, राउंडेड एंयर कंडीशनर वेंट, एयरबैग्स और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल लगा है। इसका BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन 82bhp की पॉवर और 114nm का टॉर्क देता है। इसकी शुरुआती कीमत 5.91 लाख रुपये है।
हुंडई एलीट i20 (Hyundai Elite i20)
हुंडई एलीट i20 पर 75,000 रुपये का बेनिफिट मिल रहा है। इसमें 50,000 रुपये का कैश डिस्काउंट शामिल है। इस कार में प्रोजेक्टर हेडलैंप और एलॉय व्हील दिए गए हैं। वहीं केबिन में पांच सीटें, सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल और एयरबैग लगे हैं। इसका BS6 कंप्लांयट 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन 82bhp की पॉवर और 114nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इसकी कीमत 6.5 लाख रुपये से शुरू है।
हुंडई एलांट्रा (Hyundai Elantra)
हुंडई एलांट्रा को इस महीने खरीदकर ग्राहक एक लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। सेडान में LED हेडलाइट्स और एलॉय व्हील दिए गए हैं। इंटीरियर की बात करें तो केबिन में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल के साथ-साथ पार्किंग कैमरा और छह एयरबैग्स हैं। इसका 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन 152bhp की पॉवर और 192nm का टॉर्क और 1.5 लीटर का डीजल इंजन 112bhp की पॉवर और 250nm का टॉर्क देता है। इसकी कीमत 17.60 लाख रुपये से शुरू है।