अब इन शहरों के लिए उपलब्ध हुआ देश का पहला इलेक्ट्रिक ऑटो, जानिये खासियत और कीमत
भारत में समय के साथ-साथ इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर लोगों की बढ़ती रुचि को देखते हुए पियाजियो इंडिया ने इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर Ape E-City को दो अन्य शहरों के लिए भी उपलब्ध करवा दिया है। अब यह केरल के तिरुवनंतपुरम और कोझीकोड शहरों के लिए भी उपलब्ध है। बता दें कि यह देश का पहला इलेक्ट्रिक ऑटो है, जिसे पिछले साल दिसंबर में कोच्चि में लॉन्च किया गया था। आइए जानें इसकी खासियत और कीमत के बारे में जानें।
क्या है कीमत?
देश के पहले इलेक्ट्रिक ऑटो को स्वैपेबल बैटरी टेक्नोलॉजी का उपयोग कर तैयार किया गया है। केरल में इसे 1.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। बिजली से चलने के कारण यह ऑटो प्रदूषण रहित है। यह इलेक्ट्रिक ऑटो न तो किसी तरह की आवाज करता है और न ही वाइब्रेट होता है। इसकी सबसे बड़े खासियत यह है कि यह बिना गियर और क्लच के चलता है।
बैटरी को बदलने का मिलता है ऑप्शन
इस थ्री व्हीलर में फुली डिजिटल कलस्टर के अलावा एडवांस्ड लिथियम ऑयन बैटरी भी दी गई है। इसके साथ ही इसमें बैटरी स्वैप करने का ऑप्शन भी दिया गया है। इसका मतलब है कि इसे ग्राहकों को चार्ज करने की जरूरत नहीं है। कोई भी कंपनी के पावर स्टेशन पर जाकर इसकी बैटरी को स्वैप यानी बदल सकते हैं। इस प्रक्रिया में दो से पांच मिनट लगेंगे। कंपनी लोगों को फिक्स्ड और स्वैपेबल बैटरी दोनों का ऑप्शन देती है।
क्या है टॉप स्पीड?
इस ऑटो में ड्राइवर के साथ चार लोगों के बैठने की जगह दी है। इसकी टॉप स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटा है। वहीं अगर इस इलेक्ट्रिक ऑटो की रेंज की बात करें तो इसकी हर बैटरी को बदलने पर यह 68 किलोमीटर तक चल सकता है। इसमें लिथियम ऑयन की 48V की बैटरी लगाई गई है। इसकी मोटर 3500RPM पर 5.4kW की अधिकतम पॉवर और 29nm का अधिकतम टॉर्क देता है।
मिनियम ग्रांउड क्लियरेंस 200 मिलीमीटर है
इसकी लंबाई 2700 मिलीमीटर, चौड़ाई 1370 मिलीमीटर, ऊंचाई 1725 मिलीमीटर और व्हीलबेस 1920 मिलीमीटर है। वहीं इसका मिनिमम ग्राउंड क्लियरेंस 200 मिलीमीटर है। इस ऑटो के फ्रंट में हाइड्रोलिक टेलीस्कोपिक शॉक अब्जॉर्बर के साथ हेलिकल डिप्रेशन स्प्रिंग और डंपर सस्पेंशन भी लगाया है। वहीं इसके रियर में हाइड्रोलिक टेलीस्कोपिक शॉक अब्जॉर्बर के साथ रबर कंप्रेशन स्प्रिंग दिया गया है। इसका वजन 689 किलोग्राम है। कई फीचर्स से लैस यह इलेक्ट्रिक ऑटो एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।