
HOP लिओ इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में हुआ लॉन्च, जानिए इसकी खासियत
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक वाहन (EV) निर्माता कंपनी HOP इलेक्ट्रिक ने भारतीय बाजार में अपना हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर HOP लिओ लॉन्च कर दिया है।
कंपनी ने इसे तीन वेरिएंट्स बेसिक, स्टैंडर्ड और एक्सटेंडेड में लॉन्च किया है। यह स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 120 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगा।
इस महीने के अंत तक यह स्कूटर कंपनी के शोरूम पर उपलब्ध होगा। इसकी डिलीवरी अगले महीने शुरू हो सकती है।
आइये इसके बारे में जानते हैं।
फीचर्स
इन फीचर्स से लैस है HOP लिओ इलेक्ट्रिक स्कूटर
डिजाइन की बात करें तो HOP लियो में एप्रन-माउंटेड LED हेडलाइट, एंगुलर मिरर, फ्लैट फुटबोर्ड, सिंगल-पीस सीट, ग्रैब रेल,LED टेललैंप, एलॉय व्हील और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।
सुरक्षा के लिए इसमें फ्रंट डिस्क ब्रेक, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और डुअल रियर शॉक एब्जॉर्बर मिलते हैं।
यह IP67-रेटेड 2.4kWh बैटरी पैक से जुड़ी 2.5kW हब-माउंटेड PMSM इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ा। इसमें फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक भी मिलती है।
जानकारी
क्या है इस स्कूटर की कीमत?
भारतीय बाजार में लिओ स्कूटर को 81,999 रुपये के शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह देश में उपलब्ध ओला S1 और एथर 450X जैसे बेहतरीन स्कूटरों को टक्कर देगा।
#1
ओला S1 देता है 141 किलोमीटर तक की रेंज
भारत में ओला S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरूआती कीमत एक लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
इस स्कूटर में स्माइली के आकार की LED हेडलाइट, एक LED टेललैंप, सिंगल-पीस सीट, 12.0 इंच के पहिए, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 7.0 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सिंगल-साइड फ्रंट फोर्क, मोनो-शॉक रियर यूनिट दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए इसमें डिस्क ब्रेक और कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इसमें 3kWh की बैटरी पैक और 8.5kW इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है।
#2
एथर 450X देता है 146 किलोमीटर की रेंज
हाल ही में एथर ने अपने एथर 450X के तीसरे जनरेशन मॉडल को भारतीय बाजार में उतारा था। इसमें 6kW के PMS इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा संचालित है, जो एक बड़े 3.7kWh, IP67-रेटेड, लिथियम-आयन बैटरी पैक से जुड़ा है। एक बार चार्ज करने पर 146 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है।
450X में एक कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) और चार राइडिंग मोड- इको, राइड, स्पोर्ट और व्रैप दिए गए हैं।
इसकी कीमत 1.58 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है।
#3
हीरो V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर देता है 165 किलोमीटर की रेंज
हीरो V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 10 इंच का रियर ब्लैक अलॉय व्हील और 12 इंच का फ्रंट अलॉय व्हील मिलता है। एक बार चार्ज करने पर यह 165 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगी।
लाइटिंग के लिए इसमें ऑल-LED लाइटिंग सेटअप, ऐरो शेप साइड मिरर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच का TFT डिजिटल इंस्ट्रूमेंटल कंसोल भी है।
भारतीय बाजार में हीरो विदा V1 की कीमत 1.45 लाख रुपये से शुरू है।