होंडा प्रोलॉग से एलिवेट EV तक, भारत में 4 नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च करेगी कंपनी
जापान की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी होंडा इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कदम रखने की तैयारी कर रही है। कंपनी आने वाले कुछ महीनों में देश में अपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर सकती है। वर्तमान में कंपनी 4 नई इलेक्ट्रिक गाड़ियों- होंडा प्रोलॉग, एलिवेट इलेक्ट्रिक, e:NP2 और e:NS2 पर काम कर रही है, जिन्हे भारतीय बाजार में भी उतारा जाएगा। आज हम आपके लिए इन सभी गाड़ियों के फीचर्स और अनुमानित रेंज की जानकारी लेकर आए हैं।
होंडा प्रोलॉग
होंडा ने पिछले साल होंडा प्रोलॉग SUV से पर्दा उठाया था। कंपनी ने इस SUV को जनरल मोटर्स के साथ मिलकर बनाया है। इस ऑल-इलेक्ट्रिक कार को "अल्टियम" प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है और इसमें पावरफुल बैटरी पैक का उपयोग किया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो एक बार चार्ज करने पर यह 300 से 450 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होगी। इसे आकर्षक लुक के साथ बड़ा और फीचर्स से भरा हुआ केबिन दिया जाएगा।
होंडा एलिवेट इलेक्ट्रिक
होंडा अपनी एलिवेट SUV के इलेक्ट्रिक वेरिएंट पर भी काम कर रही है। इसे 2025 में देश में लॉन्च किया जा सकता है। जानकारी के अनुसार, इसे मौजूदा एलिवेट के प्लेटफॉर्म पर ही बनाया जाएगा। फुल चार्ज में यह गाड़ी करीब 400 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगी। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें कई एयरबैग, ADAS तकनीक, हिल असिस्ट और पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स भी जोड़े जाएंगे।
होंडा e:NP2
होंडा ने शंघाई ऑटो शो में अपनी होंडा e:NP2 को पेश किया था। कंपनी इस गाड़ी के प्रोडक्शन मॉडल को अगले साल लॉन्च करेगी यह एक बॉक्सी लुक वाली इलेक्ट्रिक गाड़ी होगी, जिसे सेगमेंट में होंडा एलिवेट इलेक्ट्रिक से ऊपर रखा जाएगा। इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में 5-सीटर केबिन और लेटेस्ट कनेक्टिविटी विकल्पों को सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल मिलेगा। कंपनी इसमें ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल करेगी और यह गाड़ी भी करीब 400 किलोमीटर की रेंज देगी।
होंडा e:NS2
पिछले महीने होंडा गायकिंडो इंडोनेशिया इंटरनेशनल ऑटो शो में अपनी होंडा e:NS2 इलेक्ट्रिक SUV कॉन्सेप्ट का प्रोटोटाइप पेश किया था। गाड़ी को एडवांस तकनीकी फीचर्स के साथ आधुनिक डिजाइन में पेश किया गया है। प्रोटोटाइप के केबिन में बड़ी टचस्क्रीन, TFT मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, बेहतर तरीके से आवाज की पहचान करने के लिए ओवर द एयर (OTA3) की सुविधा दी गई है। जानकारी के अनुसार, फुल चार्ज में यह गाड़ी करीब 300 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होगी।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री तेज हो रही है। देश में सबसे अधिक टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री है। वर्तमान में कंपनी के लाइनअप में 3 इलेक्ट्रिक गाड़ियां है। महिंद्रा भी अपनी XUV400 इलेक्ट्रिक कार की बिक्री भारत में कर रही है और अगले साल 2 नई गाड़ियां लॉन्च करने वाली है। इसके अलावा हुंडई और MG मोटर्स की भी इलेक्ट्रिक गाड़ियां देश में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।