होंडा ने इलेक्ट्रिक SUV कॉन्सेप्ट से उठाया पर्दा, भारत में भी दे सकती है दस्तक
जापानी कार निर्माता होंडा ने गायकिंडो इंडोनेशिया इंटरनेशनल ऑटो शो में पहली बार अपनी इलेक्ट्रिक SUV कॉन्सेप्ट का प्रोटोटाइप पेश किया है। इस कॉन्सेप्ट को पहली बार 2 साल पहले शंघाई ऑटो शो में प्रदर्शित किया गया था और यह जल्द ही कंपनी के इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो का हिस्सा बन सकता है। इस पर आधारित इलेक्ट्रिक कार भारत में भी पेश की जा सकती है, क्योंकि कंपनी की यहां 2030 तक 5 EV लॉन्च करने की योजना है।
आधुनिक डिजाइन के साथ एडवांस तकनीक से लैस है कॉन्सेप्ट कार
होंडा इलेक्ट्रिक SUV के प्रोटोटाइप को एडवांस तकनीकी फीचर्स के साथ आधुनिक डिजाइन में पेश किया गया है। इस कॉन्सेप्ट कार में डायनेमिक डिजाइन स्टाइल के साथ एडवांस तकनीक से लैस अधिक रेंज देने वाली बैटरी दी गई है। प्रोटोटाइप के केबिन में एडवांस टचस्क्रीन, TFT मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, बेहतर तरीके से आवाज की पहचान करने के लिए ओवर द एयर (OTA3) की सुविधा दी गई है। सेफ्टी के लिए इसमें होंडा सेंसिंग और एडवांस कनेक्टेड फीचर्स मौजूद हैं।
होंडा एलिवेट का भी आएगा इलेक्ट्रिक वर्जन
इस कॉन्सेप्ट मॉडल के अलावा कंपनी ने अन्य इलेक्ट्रिक कारें होंडा N-वैन EV प्रोटोटाइप और होंडा e भी प्रदर्शित की हैं। होंडा ने एक हाइब्रिड मॉडल ऑल न्यू होंडा CR-V RE e: HEV भी लॉन्च किया है। इसके साथ ही अन्य हाइब्रिड मॉडल के तौर पर होंडा एकॉर्ड e: HEV और होंडा CR-Z भी प्रदर्शित किए गए हैं। बता दें, कंपनी भारत में सितंबर में लॉन्च होने वाली होंडा एलिवेट का इलेक्ट्रिक वर्जन लाने की तैयारी कर रही है।