होंडा NX 500 बनाम KTM 390 एडवेंचर: तुलना से समझिये कौन-सी बाइक है बेहतर
जापान की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा 1980 के दशक के प्रतिष्ठित NX650 डॉमिनेटर को सम्मान देने के लिए अपनी होंडा CB500X बाइक का नाम बदलकर NX500 कर दिया है। साथ ही कंपनी ने इसके 2024 वर्जन से पर्दा भी उठाया है। देश में यह बाइक KTM 390 एडवेंचर से मुकाबला करेगी, जो इस सेगमेंट में सबसे अधिक पसंद की जाती है। आइये बाइक्स की तुलना से समझते हैं कि इनमें से कौन-सी बाइक आपके लिए बेहतर विकल्प है।
KTM 390 एडवेंचर बाइक को मिला है प्रीमियम लुक
होंडा NX500 में एक एंगुलर LED हेडलैंप, चौड़ा हैंडलबार, एक एडजस्ट करने योग्य विंडस्क्रीन, एक स्टेप-अप सिंगल-पीस सीट, स्प्लिट-टाइप ग्रैब रेल, एक अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट और मजबूत मिक्स्ड मेटल के पहिये दिए गए हैं। KTM 390 एडवेंचर बाइक में मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीट्स, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम, स्प्लिट LED हेडलैंप और विंडस्क्रीन मिलते हैं। यह बाइक स्टील ट्रेलिस फ्रेम पर बनाई गई है। दोनों बाइक्स को दमदार लुक मिला है। हालांकि, देखने में 390 एडवेंचर थोड़ी बेहतर लगती है।
किस बाइक में है पावरफुल इंजन
होंडा NX500 में 471cc का लिक्विड-कूल्ड, 2-सिलेंडर वाला पावरफुल इंजन दिया गया है, जो 46.9hp की अधिकतम पावर और 43Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। KTM 390 एडवेंचर में 373cc के सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है, जो अधिकतम 44bhp की पावर जनरेट कर सकता है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इंजन ट्यून करने के कारण कंपनी ने टॉर्क बढ़ाकर 37Nm कर दिया गया है।
दोनों बाइक्स में है ये फीचर्स
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए होंडा NX500 और KTM एडवेंचर 390 में डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। NX500 में होंडा सेलेक्टेबल ट्रैक्शन कंट्रोल दिया गया है, जो बाइक को सड़कों पर पिसलने से बचाता है। दोनों बाइक्स के सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इनमें सामने की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ एक प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है।
कौन-सी बाइक है बेहतर?
दोपहिया वाहन होंडा NX500 की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान है कि इसकी कीमत करीब 4 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है। दूसरी तरफ भारत में KTM 390 एडवेंचर की शुरूआती कीमत 3.4 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। 2024 KTM 390 एडवेंचर कंपनी की एक दमदार पेशकश है और इसकी कीमत भी थोड़ी कम है, लेकिन पावरफुल इंजन और अधिक फीचर्स के कारण हमारा वोट होंडा NX500 को जाता है।