2024 KTM 390 एडवेंचर बाइक आई सामने, जानिए मौजूदा मॉडल से कितनी है अलग
प्रीमियम बाइक निर्माता कंपनी KTM मोटरसाइकिल ने वैश्विक बाजार में अपनी नई KTM 390 एडवेंचर बाइक पेश कर दी है। कंपनी ने इस बाइक को नई पेंट स्कीम में उतारा है। इसके अलावा इसके लुक को भी कॉस्मेटिक अपडेट मिला है। इसमें 373.3cc का लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है, जिसे ट्यून भी किया गया है। आइये जानते हैं इस बाइक में क्या कुछ नया है और यह मौजूदा मॉडल से कितनी अलग है।
नई पेंट स्कीम में आई है बाइक
लेटेस्ट बाइक 2024 KTM 390 एडवेंचर बाइक को नए एडवेंचर वाइट और एडवेंचर ऑरेंज रंगों के विकल्प में उतारा गया है। बाइक के मौजूदा मॉडल में अटलांटिक ब्लू और डार्क गैल्वानो ब्लैक शेड्स मिलते हैं। इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीट्स, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम, स्प्लिट LED हेडलैंप और विंडस्क्रीन मिलते हैं। मौजूदा मॉडल की तरह ही इसमें 19-इंच के फ्रंट और 17-इंच के रियर अलॉय व्हील हैं। 390 एडवेंचर में ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है।
दोनों मॉडलों में मिलता है 14.5-लीटर का फ्यूल टैंक
KTM 390 एडवेंचर बाइक में 14.5 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 200mm और वजन 162 किलोग्राम है, वहीं बाइक के अपडेटेड मॉडल का वजन 161 किलोग्राम और ग्राउंड क्लीयरेंस और फ्यूल स्टोरेज क्षमता मौजूदा मॉडल के सामान होने की उम्मीद है।
नई KTM 390 एडवेंचर के इंजन में नहीं किया गया है कोई बदलाव
KTM ने पहले की तरह बेस मॉडल के इंजन का उपयोग जारी रखा है। नई KTM 390 एडवेंचर में 373cc के सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है, जो अधिकतम 44bhp की पावर जनरेट कर सकता है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। हालांकि, इंजन ट्यून करने के कारण कंपनी ने टॉर्क बढ़ाकर 37Nm कर दिया गया है। यह बाइक 167 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चल सकती है, जो मौजूदा मॉडल से 11 किमी/घंटा ज्यादा है।
बाइक में दिए गए हैं ये फीचर्स
बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए 2024 KTM 390 एडवेंचर में डुअल-चैनल ABS, दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक, कॉर्नरिंग ट्रैक्शन कंट्रोल और लीन-एंगल सेंसिटिव कॉर्नरिंग ABS दिया गया है, जिससे तेज गति में अचानक ब्रेक लगाने पर भी बेहतर सुरक्षा मिलती है। ये फीचर बाइक के मौजूदा मॉडल में भी है। सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इन दोनों मॉडलों में आगे की तरफ WP-अपेक्स इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ एक प्रीलोड-एडजस्टेबल WP-अपेक्समोनो-शॉक यूनिट को जोड़ा गया है।
क्या होगी इस बाइक की कीमत?
2024 KTM 390 एडवेंचर की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाती है। हालांकि, इस बाइक के मौजूदा मॉडल को 3.39 लाख रुपये एक्स-शोरूम देकर खरीदा जा सकता है।
न्यूजबाइट्स प्लस (इतिहास)
साल 2020 में बाइक निर्माता KTM ने एडवेंचर सेगमेंट में कदम रखते हुए अपनी KTM 390 एडवेंचर बाइक लॉन्च की थी। इससे पहले कंपनी देश में ड्यूक 250, ड्यूक 125 और ड्यूक 390 की बिक्री करती थी। बता दें कि KTM ने इस बाइक को रॉयल एनफील्ड हिमालयन को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया था। इसमें ड्यूक 390 के 373cc इंजन का इस्तेमाल किया गया। पिछले साल ही बाइक को पहला अपडेट मिला था।