जल्द आ सकता है होंडा का नया स्कूपी स्कूटर, पेटेंट के लिए किया आवेदन
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) भारत में जल्द ही एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश कर सकती है। भारत में कंपनी ने स्कूपी स्कूटर के लिए पेटेंट फाइल किया है। यह फाइलिंग पिछले साल मार्च में की गई थी, जिसकी जानकारी अब सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, इस आगामी स्कूटर को भारतीय बाजार के हिसाब से डिजाइन किया गया है, जिसमें एक्टिवा और डियो को बेस मॉडल की तरह इस्तेमाल किया गया है।
कैसा होगा स्कूटर का लुक?
लीक जानकारी के मुताबिक, होंडा स्कूपी में एप्रन लगा ओवल आकार के हेडलाइट क्लस्टर दिया गया है। इसके अलावा इसमें बड़ी LED प्रोजेक्टर हेडलाइट, कीलेस इग्निशन सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और एक USB चार्जर है। सेफ्टी के लिए इसमें 12-इंच का पहियों में आगे की तरफ डिस्क और पीछे की तरफ ड्रम का इस्तेमाल किया गया है। अगर स्कूटर भारतीय बाजार में आता है तो यह डिस्क ब्रेक को स्पोर्ट करने वाला पहला 110cc होंडा स्कूटर होगा।
दमदार होगा बैटरी पैक
होंडा के नए स्कूपी स्कूटर की बैटरी रेंज को एक्टिवा और डियो के पावरट्रेन के समान ही दमदार बनाया जाएगा। हालांकि, इसके बैटरी पैक के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं हैं। इसका इंडोनेशिया-स्पेक मॉडल 9PS की पावर और 9.3Nm का टॉर्क जनरेट करता है। भारत में मौजूद इसका बेस मॉडल एक्टिवा 7.79PS की पावर और 8.84Nm का टॉर्क जनरेट करता है, जबकि डियो 7.76PS की पावर और 9Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
यह हो सकती है कीमत
इंडोनेशिया में होंडा स्कूपी 2.05 लाख रुपिया (IDR) में बिकता है, जो लगभग 1.08 लाख रुपये है। उम्मीद है कि भारत में इसकी कीमत 76,000 रुपये (एक्स-शोरूम) के करीब होगी। यह TVS जुपिटर, हीरो मेस्ट्रो एज 110, हीरो प्लेजर प्लस जैसी गाड़ियों को टक्कर देगा।
हाल में होंडा ने किया है 30 लाख निर्यात
जानकारी के लिए आपको बता दें कि हाल ही में होंडा ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। कंपनी ने अपने अब तक के संचालन में 30 लाख निर्यात का आंकड़ा पार कर लिया है। गौर करने वाली बात है कि कंपनी के मुताबिक, 15 लाख निर्यात केवल पिछले पांच सालों में हुए हैं। वहीं, होंडा भारत से पिछले 21 सालों से निर्यात कर रही है और निर्यात किए जाने वाले मॉडलों में डियो सबसे आगे है।