
होंडा एलिवेट और नई रेनो डस्टर में कौन-सी गाड़ी होगी आपके लिए दमदार विकल्प?
क्या है खबर?
दिग्गज कार निर्माता कंपनी रेनो ने अपनी नई जनरेशन रेनो डस्टर को वैश्विक बाजार में पेश कर दिया है। कंपनी ने इसे डासिया नाम से शोकेस किया है। इस गाड़ी को 2025 में भारतीय बाजार में उतारा जाएगा।
इस गाड़ी को होंडा एलिवेट SUV के प्रतिद्वंदी के रूप में देखा जा रहा है।
आइये कार की तुलना से समझते हैं कि इन दोनों में से कौन-सी गाड़ी आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती है।
लुक
अधिक प्रीमियम दिखती है नई रेनो डस्टर
होंडा एलिवेट को बॉक्सी लुक मिला है और यह देखने में भी काफी मस्कुलर लगती है। इसमें सामने हेक्सागोनल ब्लैक-आउट ग्रिल और डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ चौकोर हेडलैंप दिए गए हैं।
नई जनरेशन की रेनो डस्टर में नए डिजाइन का फ्रंट फेसिया है। इस गाड़ी में Y के आकार की LED हेडलाइट्स, वर्टिकल एयर इन्लेट्स के साथ फ्रंट बंपर और स्किड्स प्लेट्स दिए गए हैं।
लुक के मामले में यह एलिवेट से अधिक प्रीमियम लगती है।
इंजन
किस गाड़ी में है पावरफुल इंजन?
नई होंडा एलिवेट में कंपनी का HEV मजबूत हाइब्रिड सिस्टम वाला 1.5-लीटर का 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन उपयोग किया गया है। यह इंजन 6,000rpm पर 119hp की पावर और 1,700rpm पर 145Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
नई रेनो डस्टर को 3 इंजनों के विकल्प में लाया गया है। इस गाड़ी में पहला 1.6-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। दूसरा इसमें 1.2-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन भी उपलब्ध है। इसके अलावा इसमें LPG इंजन का भी विकल्प है।
फीचर्स
दोनों गाड़ियों में दिए गए हैं ये फीचर्स
होंडा एलिवेट का केबिन काफी प्रीमियम है। इसमें फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल और लेदर अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स हैं।
नई डस्टर में फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पार्किंग सेंसर और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं। SUV में टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम है, जो एंड्रायड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने में सक्षम है।
सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग, ABS और रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर्स हैं।
कीमत
कौन-सी गाड़ी है बेहतर?
होंडा एलिवेट के SV ट्रिम को 11 लाख रुपये, V ट्रिम को 13.21 लाख रुपये, VX ट्रिम को 14.60 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। गाड़ी के टॉप ZX मॉडल की कीमत 16 लाख रुपये है।
तीसरी जनरेशन की रेनो डस्टर के 5-सीटर मॉडल को 15 लाख और 7-सीटर मॉडल को करीब 20 लाख रुपये में उतारा जाएगा। दोनों ही गाड़ियों में बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं, लेकिन किफायती होने के कारण हमारा वोट होंडा एलिवेट को जाता है।
पोल