होंडा एलिवेट की डिलीवरी के लिए लंबा हुआ इंतजार, जानिए कितना है वेटिंग पीरियड
जापानी कार निर्माता होंडा की 4 सितंबर को भारतीय बाजार में लॉन्च हुई नई SUV एलिवेट को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। यही कारण है कि इस गाड़ी की डिलीवरी शुरू होने से पहले इसका वेटिंग पीरियड बढ़ गया है। होंडा एलिवेट के लिए वेटिंग पीरियड करीब 6 महीने तक जा पहुंचा है। इसके टॉप वेरिएंट VX और ZX की तुलना में निचले ट्रिम्स SV और V के लिए प्रतीक्षा अवधि कम करीब 2-3 महीने ही है।
टॉप-स्पेक को ज्यादा मिल रही बुकिंग
होंडा एलिवेट को 4 ट्रिम्स- SV, V, VX और ZX में पेश किया गया था और इसके लिए डीलर्स ने 3 जुलाई से बुकिंग लेना कर दिया था। डीलर्स के अनुसार, इसकी बुकिंग में इजाफा कीमतों में घोषणा के बाद हुआ है। कंपनी ने खुलासा किया है कि एलिवेट की कुल बुकिंग में करीब 60 फीसदी VX और ZX वेरिएंट की हुई है और इनमें भी 65 प्रतिशत CVT गियरबॉक्स से लैस ट्रिम्स के लिए हैं।
एलिवेट की शुरुआती कीमत है 11 लाख रुपये
एलिवेट SUV में होंडा सिटी के समान 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (121hp/145Nm) दिया गया है, जो 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है। इसका मैनुअल वेरिएंट 15.31 किमी/लीटर का माइलेज देता है, जबकि CVT ट्रिम एक लीटर पेट्रोल में 16.92 किलाेमीटर की दूरी तय करता है। गाड़ी के बेस वेरिएंट SV की कीमत 11 लाख रुपये है, जबकि CVT गियरबॉक्स के साथ टॉप-स्पेक ZX की 16 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।