नई रेनो डस्टर SUV के फीचर हुए लीक, 29 नवंबर को होगी लॉन्च
क्या है खबर?
कार निर्माता रेनो 29 नवंबर को अपनी नई डस्टर को 29 नवंबर को वैश्विक स्तर पर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इससे पहले गाड़ी के फीचर लीक हो गए हैं।
आगामी रेनो डस्टर को पूरी तरह से नए डिजाइन और फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा और यह SUV रेनो-निसान के CMF-B प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी।
यह गाड़ी ICE अवतार के साथ हाइब्रिड, CNG वर्जन में भी आ सकती है। भारत में यह अगले साल दस्तक देगी।
डिजाइन
नई डस्टर के डिजाइन और इंटीरियर में मिलेंगे ये बदलाव
नई डस्टर SUV डिजाइन में कई बदलावों के साथ आएगी, जिसमें नई हॉरिजॉन्टल LED हेडलाइट्स, नई ग्रिल और अपडेटेड एयर इनटेक के साथ नए डिजाइन का बंपर मिलेगा।
साइड प्रोफाइल अब अधिक मस्कुलर और क्रीज के साथ आएगी। पीछे की तरफ, नए Y-आकार के लाइट क्लस्टर और स्पॉइलर के साथ एक ढलान वाली रियर विंडो होगी।
इंटीरियर भी बिल्कुल नया होगा, जिसमें 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर, 360-डिग्री कैमरा और नए फीचर्स शामिल किए हैं।
What Next?
ये मिलेंगे पावरट्रेन विकल्प
2024 रेनो डस्टर को 1.3-लीटर, टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर, पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ पेश किया जा सकता है।
पहला 156hp की पावर और 270Nm का टॉर्क जनरेट करता है, जबकि दूसरा 115hp की पावर और 142Nm टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।
दोनों इंजनों के साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प मिल सकते हैं। इसके साथ 4X4 ड्राइव ऑप्शन भी उपलब्ध होगा। भारत में लेटेस्ट कार की कीमत करीब 9 लाख रुपये से शुरू होने की उम्मीद है।