
रेनो डस्टर के तीसरे जनरेशन मॉडल से उठा पर्दा, जानिए लुक सहित क्या कुछ है अलग
क्या है खबर?
कार निर्माता कंपनी रेनो ने अपनी नई जनरेशन रेनो डस्टर को वैश्विक बाजार में पेश कर दिया है। कंपनी ने इसे डासिया नाम से शोकेस किया है। जानकारी के अनुसार, इस गाड़ी को 2025 में भारतीय बाजार में उतारा जाएगा।
कंपनी ने इस गाड़ी के लुक को अपडेट किया है, जिससे यह गाड़ी काफी हद तक मस्कुलर और प्रीमियम लगती है। सामने की तरफ से यह गाड़ी मौजूदा डस्टर से काफी अलग लगती है।
आइये इसके बारे में जानते हैं।
लुक
डिजाइन के मामले में कुछ ऐसी है नई डस्टर
नई जनरेशन की रेनो डस्टर में नए डिजाइन का फ्रंट फेसिया है। इस गाड़ी में Y के आकार की LED हेडलाइट्स, वर्टिकल एयर इन्लेट्स के साथ नए डिजाइन के फ्रंट बंपर और स्किड्स प्लेट्स दिए गए हैं।
इसके अलावा गाड़ी में नए डिजाइन का बोनट, चौकोर व्हील आर्च, V आकार की टेललाइट्स दी गई हैं। गाड़ी में नए डिजाइन का ग्रिल है और इसमें नया लोगो दिया गया है।
इंजन
डस्टर में दिए गए हैं 3 इंजन के विकल्प
रेनो डस्टर को 3 इंजनों के विकल्प में लाया गया है। इस गाड़ी में पहला 1.6-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 2 इलेक्ट्रिक मोटर और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है।
दूसरा इसमें 1.2-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन भी उपलब्ध है। यह 48V माइल्ड-हाइब्रिड इंजन से जुड़ा है। इसके अलावा इसमें LPG इंजन का भी विकल्प है। यह 4X2 और 4X4 वर्जन में उपलब्ध है।
ट्रांसमिशन के लिए इन इंजनों को मैनुअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
फीचर्स
केबिन में मिलेंगे ये खास फीचर्स
भारत में रेनो डस्टर केवल 5-सीटर वेरिएंट में उपलब्ध थी। आगामी रेनो डस्टर को 5-सीटर और 7-सीटर वेरिएंट में पेश किया गया है।
इसमें फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पार्किंग सेंसर और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं। SUV में टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम है, जो एंड्रायड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने में सक्षम है।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग, ABS के साथ EBD, क्रैश सेंसर, इंजन इम्मोबिलाइजर और रियर व्यू कैमरा उपलब्ध हैं।
जानकारी
क्या होगी इस गाड़ी की कीमत?
नई डस्टर की आधिकारिक कीमतों की जानकारी के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस गाड़ी को करीब 20 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।
न्यूजबाइट्स प्लस
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
रेनो देश में उपलब्ध अपनी सभी गाड़ियों को अपडेट करने की योजना भी बना रही है। कंपनी अगले साल अपनी क्विड, ट्राइबर और किगर को भी फेसलिफ्ट वेरिएंट में लॉन्च करने वाली है।
कंपनी इन तीनों गाड़ियों में हाइब्रिड इंजन जोड़ सकती है। उसके अलावा कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक कार अर्काना कूपे कार को भी लॉन्च कर सकती है, जिसे CMF-B और भारत के लिए BO प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है।