इस महीने खरीदें होंडा की ये गाड़ियां और पाएं 35,000 रुपये तक की छूट
ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए होंडा मोटर्स फरवरी महीने में खास डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है, जिसमें कंपनी अपने चुनिंदा मॉडलों पर 35,600 रुपये तक की छूट दे रही है। कंपनी अपनी अमेज, जैज, WRV-V और होंडा सिटी जैसी गाड़ियों पर यह छूट दे रही है। इन ऑफर्स को आप नकद छूट, एक्सेसरीज, कॉर्पोरेट छूट, लॉयल्टी बोनस और एक्सचेंज बोनस के रूप में प्राप्त कर सकते हैं। इनका लाभ केवल फरवरी महीने तक ही उठाया जा सकता है।
होंडा सिटी
होंडा सिटी पर 10,000 रुपये तक के नकद छूट, 7,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस, 5,000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस और 8,000 रुपये तक का कॉरपोरेट डिस्काउंट सहित 35,600 रुपये तक के ऑफर दिए जा रहे हैं। डिजाइन की बात करें तो सेडान में क्रोमेड ग्रिल, डे टाइम रनिंग लाइट (DRL) के साथ LED हेडलाइट्स और 16 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। यह कार पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्प के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध है।
होंडा अमेज
होंडा अपने अमेज फेसलिफ्ट मॉडल पर कुल 15,000 रुपये तक के बेनिफिट्स दे रही है। इसमें 5,000 रुपये तक लॉयल्टी बोनस, 6,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं। होंडा अमेज में स्लोपिंग रूफ, क्रोम ग्रिल, ऑल-LED लाइटिंग और 15-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। पावरट्रेन के लिए कार में 1.5 लीटर डीजल इंजन और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन विकल्प मिलता है और इसकी कीमत 6.32 लाख रुपये से शुरू है।
होंडा जैज
होंडा जैज पर 10,000 रुपये के कैश डिस्काउंट, एक्सेसरीज पर 12,200 रुपये के डिस्काउंट और 5,000 रुपये के कार एक्सचेंज बेनेफिट्स सहित कुल 33,200 रुपये तक के डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। दूसरी तरफ इसके प्रीमियम हैच पर 4,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिलता है और खरीदार 5,000 रुपये के लॉयल्टी बोनस और 7,000 रुपये के होंडा कार एक्सचेंज बोनस का लाभ उठा सकते हैं। जैज की शुरूआती कीमत 7.65 लाख रुपये हैं।
होंडा WR-V SUV
होंडा अपनी शानदार WR-V SUV पर कुल 26,000 रुपये तक का लाभ दे रही है। इस कार पर कंपनी ग्राहकों को 10,000 रुपये का कार एक्सचेंज डिस्काउंट, 7,000 रुपये की एक्सेसरीज बेनेफिट, 5,000 रुपये का लॉयल्टी बेनेफिट और 4,000 रुपये तक की कॉरपोरेट डिस्काउंट दे रही है। यह SUV में 1.5 लीटर डीजल इंजन और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है। वहीं, इसकी कीमत 8.76 लाख रुपये से शुरू है।
इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए होंडा ला रही बैटरी शेयरिंग सर्विस
होंडा ने इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट की ओर ध्यान देते हुए भारत में बैटरी शेयरिंग सर्विस के लिए एक सहायक कंपनी की स्थापना की है। इसे होंडा पावर पैक एनर्जी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नाम दिया गया है और इसके लिए होंडा ने 135 करोड़ रुपये की पूंजी निवेश की है। कंपनी का मानना है कि इससे इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में तेजी लाने में सहायता मिलेगी। साथ ही इससे चालक को बैटरी खत्म होने पर चार्जिंग के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा।