2021 होंडा अमेज फेसलिफ्ट रिव्यू: क्या आपको इसे खरीदना चाहिए?
क्या है खबर?
अमेज सबकॉम्पैक्ट सेडान कार भारत में होंडा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है और यह अपने सेगमेंट में दूसरी सबसे लोकप्रिय कार भी है।
इसलिए इसकी बिक्री को ऊंचा बनाए रखने के लिए समय पर इसे अपडेट करना जरूरी था और होंडा ने ठीक ऐसा ही किया है।
अमेज फेसलिफ्ट नई सुविधाओं, ट्विक स्टाइल और पहले से ज्यादा नई तकनीक के साथ आती है।
यहां देखें हमारा पूरा रिव्यू।
एक्सटिरीयर
कार में मिलेगा नया ग्रिल और C-शेप टेललाइट्स
बाहर की तरफ कम बदलाव करने के बावजूद नए फ्रंट फेसिया के कारण अमेज फेसलिफ्ट अपने बेस मॉडल से अलग दिखाई देती है।
अपडेट के तौर पर इसका ग्रिल पहले से बड़ा हो गया है और इसे अतिरिक्त क्रोम लाइनें मिलती हैं। इसके अलावा नये फॉग लैंप हाउसिंग को भी शामिल किया गया है।
टॉप-एंड वर्जन में DRL के साथ LED प्रोजेक्टर हेडलैंप्स मिलते हैं। अन्य बदलावों में नए C-शेप्ड LED टेललैंप्स और 15-इंच का डायमंड-कट अलॉय व्हील्स शामिल हैं।
इंटीरियर
बड़े केबिन के साथ डैशबोर्ड पर है सिल्वर एक्सेंट
अमेज को इंटीरियर में डैशबोर्ड और स्टीयरिंग व्हील पर सिल्वर एक्सेंट के रूप में बहुत कम बदलाव मिले हैं, जबकि सीट अपहोल्स्ट्री में एक नया स्टिचिंग पैटर्न मिलता है।
हमने जिस मैनुअल वर्जन का टेस्ट किया है उसमें गियर लीवर के लिए लेदर का कवर है। इसकी बिल्ड क्वालिटी काफी प्रभावशाली है और इसे क्लास स्टैंडर्ड के अनुसार बनाया गया है।
इसके अलावा फेसलिफ्टेड अमेज भी पहले की तरह स्पेसियस और प्रैक्टिकल है।
फीचर्स
रियर-व्यू कैमरे से लेकर ऑटोमैटिक हेडलैंप तक है इसमें
होंडा अमेज (फेसलिफ्ट) में बहुत से फीचर्स हैं, जिनमें एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपोर्ट के साथ 7.0 इंच का टचस्क्रीन शामिल है।
इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, पैडल शिफ्टर्स के साथ-साथ वॉयस कमांड सिस्टम भी मिलता है।
इसमें लगा न्यू टू द अमेज फेसलिफ्ट एक रियर-व्यू कैमरा है, जिसमें अलग-अलग एंगल और दिशा-निर्देश फीचर्स दिए गए हैं।
इसके साथ ही इसमें लाइट सेंसर के साथ ऑटोमैटिक हेडलैंप भी है।
परफॉर्मेंस
तेज और आरामदायक महसूस करता है पेट्रोल इंजन
कार में पावरट्रेन लाइन-अप को पहले की तरह रखा गया है और इसमें 90hp की पावर और 110Nm टॉर्क वाला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन शामिल है, जबकि 1.5 लीटर डीजल इंजन 100hp की पावर और 200Nm टॉर्क जनरेट करता है।
स्टैंडर्ड 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है जबकि पैडल शिफ्टर्स के साथ इसमें CVT ऑटोमैटिक वैकल्पिक मौजूद है।
हमने पेट्रोल मैनुअल वर्जन चलाया है और यह काफी मजबूत पावर सप्लाई वाला एक तेज इंजन है। इसकी राइड क्वालिटी भी बेहतर है।
कीमत
क्या यह आपके पैसे के लायक है?
अमेज फेसलिफ्ट का बेस पेट्रोल वर्जन 6.32 लाख रुपये से शुरू होता है, जबकि टॉप-एंड पेट्रोल CVT वर्जन इससे ज्यादा महंगा है और 9.05 लाख रुपये में आता है।
डीजल वेरिएंट 8.66 से 11.15 लाख रुपये के प्राइस-ब्रैकेट में आते हैं। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम, नई दिल्ली की बताई गई हैं।
कुल मिलाकर होंडा के नए अपडेट के साथ अमेज की मांग में वृद्धि हुई है और अब यह बाजार में धूम मचाने को तैयार है।