Page Loader
इन फीचर्स के साथ लॉन्च हुई हीरो एक्सपल्स 200 4V, कीमत 1.28 लाख रुपये
लॉन्च हुई हीरो एक्सपल्स 200 4V

इन फीचर्स के साथ लॉन्च हुई हीरो एक्सपल्स 200 4V, कीमत 1.28 लाख रुपये

लेखन अविनाश
Oct 09, 2021
08:00 am

क्या है खबर?

हीरो मोटोकॉर्प जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी एक्सपल्स 200 बाइक के नए वेरिएंट एक्सपल्स 200 4V को 1.28 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च कर दिया है। पिछले हफ्ते ही हीरो ने एक टीजर जारी करते हुए बाइक के जल्द लॉन्च होने की ओर संकेत दिया था। यह कम दाम वाली एक एडवेंचर टूरिंग बाइक होगी और इससे राइडर आसानी से टूरिंग बाइक का सपना पूरा कर सकते हैं। जानते है किन फीचर्स के साथ आती है यह बाइक।

डिजाइन

कैसा है हीरो एक्सपल्स 200 4V का डिजाइन?

बाइक के डिजाइन की बात करें तो हीरो एक्सपल्स 200 4V में अपडेटेड पेंट जॉब और "4-वाल्व" स्टिकर के साथ डिजाइन किया गया फ्यूल टैंक, सिंगल-पीस सीट, यात्री को बैठने के लिए ग्रैब रेल और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया। बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल, LED हेडलाइट और एक LED टेललाइट भी दिया गया है। बाइक में आगे की तरफ 21 इंच और पीछे की तरफ 18 इंच के स्पोक व्हील लगे हुए हैं।

इंजन

एक्सपल्स 200 4V में मिलेगा 199cc का इंजन

हीरो एक्सपल्स 200 4V के इंजन में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है, इसमें वही 199.6cc इंजन दिया गया है जो मौजूदा मॉडल के साथ आता है। बाइक में लगा यह इंजन 17.8hp की पावर और 16.45Nm का पीक टार्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि इस बाइक के 4V वर्जन में ग्राहकों को बेहतर आउटपुट मिलेंगे।

फीचर्स

ये फीचर्स बनाते हैं बाइक को खास

फीचर्स के बारे में बात करें तो राइडर की सुरक्षा और सड़कों पर बेहतर हैंडलिंग के लिए, हीरो एक्सपल्स 200 4V में सिंगल-चैनल ABS के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए बाइक में आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है। कंपनी की मानें तो यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 40 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।

जानकारी

इस कीमत पर लॉन्च हुई है हीरो एक्सपल्स 200 4V

भारत में हीरो एक्सपल्स 200 4V को 1,28,150 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है। बाइक को एक वैकल्पिक रैली किट के साथ भी खरीदा जा सकता है जिसमें नॉबी टायर, फ्लैट सीट, नया साइड-स्टैंड और बेहतर सस्पेंशन दिया गया है।