महंगी हुई हीरो की एक्सपल्स 200 और 200T बाइक्स, इतने बढ़े दाम
हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में अपनी एक्सपल्स 200 और एक्सपल्स 200T बाइक्स की कीमतें बढ़ा दी हैं। नए मूल्य-संशोधन के बाद दोनों बाइक्स 2,350 रुपये महंगी हो गई हैं। एक्सपल्स 200T मॉडल की रेंज अब 1.21 लाख रुपये से शुरू होती है। इस साल अप्रैल के बाद से देश में हीरो की बाइक्स की कीमतों में यह तीसरी बढ़ोतरी है। आइये जानते हैं क्या है कीमत में बढ़ोतरी की वजह।
क्यों बढ़ रहीं हैं कीमतें?
दुनिया की सबसे बड़ी बाइक निर्माता कंपनी हीरो ने भारत में अपनी सबसे किफायती टूरिंग बाइक एक्सपल्स 200 और एक्सपल्स 200T की कीमतों को बढाने के फैसले ने सभी ग्राहकों को निराश कर दिया है। हीरो मोटोकॉर्प के मुताबिक कीमतों को बढ़ाने का मुख्य कारण कच्चे मालों की बढ़ती कीमत की वजह से वाहन बनाने में आ रही ज्यादा लागत है। हालांकि, कंपनी का कहना है कि कीमतों को उतना ही बढ़ाया जाएगा, जिससे ग्राहकों पर कम भार पड़े।
अपने शानदार डिजाइन की वजह से काफी पसंद की जाती है यह बाइक
बाइक के डिजाइन की बात करें तो इसमें सिंगल-पीस सीट, पिलर ग्रैब रेल और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम के साथ टूरिंग लुक प्रदान किया गया है। मोटरसाइकिल में आगे की तरफ 21 इंच और पीछे की तरफ 18 इंच के रियर स्पोक व्हील मिलेंगे जो स्मूथ राइडिंग प्रदान करेंगे। 199.6cc इंजन उपलब्ध है यह इंजन 17.8hp की पावर और 16.45Nm का पीक टार्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
ये फीचर्स बनाते हैं बाइक को खास
कंपनी की यह एक ऑफ-रोडिंग और लॉन्ग टूरिंग बाइक है। राइडर की सुरक्षा और सड़कों पर बेहतर हैंडलिंग के लिए हीरो एक्सपल्स 200 में सिंगल-चैनल ABS के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए है। आपको बता दें कि सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए बाइक में आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है। यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 40 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।
क्या है इनकी नई कीमत?
मूल्य वृद्धि के बाद भारत में हीरो एक्सपल्स 200 बाइक की कीमत 1,23,150 रुपये, जबकि एक्सपल्स 200T की कीमत 1,20,650 रुपये (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) हो गयी है।