
किआ ने त्योहारी सीजन से पहले बढ़ाई सेल्टोस और सोनेट SUV की कीमत
क्या है खबर?
किआ इंडिया अपनी दो बहुचर्चित कार सेल्टोस और सोनेट की कीमतों को इस महीने से बढ़ा रही है।
दोनों SUVs की कीमतों में वृद्धि का कारण इनपुट सामग्री और परिवहन की बढ़ती लागत को बताया गया है।
आपको बता दें कि इस साल किआ सेल्टोस और सोनेट की यह तीसरी कीमत वृद्धि है। इससे पहले जनवरी और मई में इनकी कीमतों में इजाफा किया गया था।
आइये जानते इन दोनों कारों की नई कीमतें क्या होंगी।
बढ़ोतरी
सेल्टोस की कीमतों में कितना इजाफा?
सेल्टोस के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत में इस बार 10,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है, जबकि डीजल सेल्टोस की कीमतों को 20,000 रुपये तक बढ़ा दिया गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि सेल्टोस के दोनो बेस पेट्रोल मॉडल्स-HET 1.5 लीटर पेट्रोल मॉडल और GTX 1.4 लीटर पेट्रोल मॉडल को छोड़ कर बाकी सभी मॉडल्स के दामों को बढ़ा दिया गया है।
किआ के एंट्री मॉडल की कीमत 9.95 लाख रुपये रखी गई है।
बढ़ोतरी
सोनेट के लिए अब इतने रुपये लगेंगे अतिरिक्त
किआ सोनेट के टॉप GTX+ DCT वेरिएंट को छोड़कर बाकी सभी सोनेट पेट्रोल मॉडलों की कीमतों में 10,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
वहीं, सोनेट के डीजल मॉडलों की कीमतों में 20,000 रुपये का इजाफा हुआ है।
इसके अलावा सोनेट का HTK+ 6MT एकमात्र ऐसा डीजल मॉडल है, जिसकी कीमतों में सिर्फ 10,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
सोनेट के बेस मॉडल की कीमत अब 6.79 रुपये से बढ़कर 6.89 रुपये हो गई है।
सेल्स रिपोर्ट
अगस्त में किआ ने की बंपर बिक्री
अगस्त 2021 में किआ ने जबरदस्त बिक्री हासिल करते हुए कुल 16,750 यूनिट्स की बिक्री की है, जिससे कंपनी को 54.4 प्रतिशत की शानदार बढ़त हासिल हुई है।
वहीं, महीने-दर-महीने की सेल में भी किआ ने 12 प्रतिशत अधिक की बिक्री की है।
आपको बता दें कि अगस्त में किआ सेल्टोस 8,619 यूनिट्स के साथ किआ का सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल था, इसके बाद सोनेट की 7,752 यूनिट्स की हिस्सेदारी थी।
न्यू मॉडल
हाल ही में किआ ने लॉन्च किया सेल्टोस एक्स-लाइन
इसी महीने किआ इंडिया ने अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUV सेल्टोस के एक नए टॉप-एंड वेरिएंट एक्स-लाइन को लॉन्च किया था।
मौजूदा सेल्टोस की तुलना में अधिक आक्रामक दिखने वाला डार्क-थीम वेरिएंट एक्स-लाइन कई कॉस्मेटिक बदलावों के साथ आया है।
SUV में 18-इंच के क्रिस्टल-कट मैट ग्रेफाइट अलॉय व्हील्स का एक सेट शामिल किया गया है और यह 1.4 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आता है।
जानकारी
क्या है इसकी कीमत?
सेल्टोस एक्स-लाइन को भारत में 17.79 लाख रुपये के एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। एक्स-लाइन हुंडई क्रेटा, रेनो डस्टर, निसान किक्स, मारुति सुजुकी एस-क्रॉस, स्कोडा कुशाक और फॉक्सवैगन टाइगुन, महिंद्रा XUV700, टाटा हैरियर और MG हेक्टर को टक्कर देगी।