हीरो पैशन प्रो हुई महंगी, जानिए क्या है नई कीमत
त्योहारी सीजन से पहले हीरो मोटोकॉर्प अपने हर उत्पाद के दाम बढ़ा रही है। हीरो ने अपने सभी स्कूटरों और बाइकों की कीमत में 3,000 रुपये तक का इजाफा कर दिया है और यह विभिन्न मॉडलों पर अलग-अलग है। खबरों के मुताबिक, कंपनी ने भारत में अपनी पैशन प्रो मोटरसाइकिल की कीमतें भी बढ़ा दी हैं। इसकी कीमत में 1,125 रुपये का इजाफा किया गया है। इससे पहले हीरो के मैस्ट्रो एज और डेस्टिनी 125 स्कूटरों के दाम बढ़े थे।
कीमतों में हुआ है कितना इजाफा?
पैशन प्रो ड्रम वेरिएंट की कीमत 69,475 रुपये से बढ़कर 70,375 रुपये हो गई है। वहीं, पैशन प्रो डिस्क वेरिएंट की कीमत 72,175 रुपये थी, जो अब 73,300 रुपये हो गई है। हालांकि, 100 मिलियन एडिशन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
क्या है कीमतों मे बढ़ोतरी का कारण?
हीरो मोटोकॉर्प के मुताबिक, कमोडिटी कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी की वजह से कंपनी को यह कदम उठाना पड़ा है। यह बढ़ोतरी हर रेंज की मोटरसाइकिल और स्कूटर पर लागू होगी। हालांकि, कीमतों में बढ़ोतरी से इनके मांग पर असर पड़ने की उम्मीद है क्योंकि इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों ने बाजार में दस्तक देना शुरू कर दिया है। इसके बावजूद कंपनी को आने वाले फेस्टिवल सीजन में अच्छी डिमांड रहने की उम्मीद है।
हीरो पहले भी बढ़ा चुकी है दाम
हीरो मोटोकॉर्प नें इसी साल जुलाई में भी अपने वाहनों की कीमतों में 3,000 रुपये का इजाफा किया था। उस समय भी इनपुट लागत में बढ़ोतरी और कमोडिटी की चीजों की लगातार बढ़ती कीमतों के चलते इजाफे का फैसला लिया गया था। इतना ही नहीं, इससे पहले हीरो ने अप्रैल महीने में अपने टू-व्हीलर्स की कीमतों में 2,500 रुपये तक का इजाफा किया था। इस तरह यह कंपनी द्वारा एक साल में तीसरी बढ़ोतरी है।
इन मॉडलों के बढ़ चुके हैं दाम
हीरो पैशन प्रो मोटरसाइकिल के दाम बढ़ाने से पहले कंपनी ने बाकी मॉडल्स की कीमतों को बढ़ाया है। इसमें सबसे पहले हीरो की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक स्प्लेंडर की कीमतों में 3,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। इसके बाद कंपनी के अन्य मॉडल्स जैसे एक्सपल्स 200, एक्सपल्स 200T और एक्सट्रीम 160R के दाम बढ़ाए गए हैं। इसके अलावा स्कूटर रेंज में मैस्ट्रो एज और डेस्टिनी 125 की कीमतें 750 रुपये से लेकर 1,650 रुपये तक बढ़ गए हैं।