बाइक्स के बाद बढ़ी हीरो स्कूटर्स की कीमत, मैस्ट्रो एज और डेस्टिनी 125 से हुई शुरुआत
क्या है खबर?
त्योहारी सीजन से पहले भारत की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपने उत्पादों के दाम बढ़ा दिए हैं।
कुछ दिन पहले ही कंपनी ने अपने बाइक रेंज में एक्सपल्स 200, एक्सपल्स 200T, एक्सट्रीम 160R और स्पलेंडर की कीमतों में इजाफा किया था और अब यह अपने स्कूटर रेंज की कीमतों को बढ़ाने जा रही है।
इसमें सबसे पहले मैस्ट्रो एज और डेस्टिनी 125 की कीमतों को बढ़ाया गया है।
आइये, जानते हैं नई कीमतों को।
बढ़ोतरी
क्या होगी डेस्टिनी 125 रेंज की नई कीमत?
डेस्टिनी 125 के स्टील ड्रम में 900 रुपये का इजाफा हुआ है। वहीं इसके अलॉय ड्रम वेरिएंट में 1,000 रुपये बढ़ाएं गए हैं।
इसके 100 मिलियन एडिशन में सबसे कम 750 रुपये बढ़ाये गए हैं।
आपको बता दें कि नए दाम 20 सितंबर से लागू हो गए हैं और यह विभिन्न मॉडलों पर अलग-अलग होंगे।
हीरो ने अपने सभी स्कूटरों और बाइकों की कीमत में 3,000 रुपये तक का इजाफा किया है।
इजाफा
कितनी बढ़ी हैं मैस्ट्रो एज की कीमत?
मैस्ट्रो एज 125 की बात करें तो इसके अलॉय ड्रम वेरिएंट की कीमत में 1,200 रुपये का इजाफा हुआ है। वहीं इसका अलॉय डिस्क वेरिएंट 1,400 रुपये महंगा हो गया है। हालांकि, इसके प्रिजमैटिक वेरिएंट की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
दूसरी तरह मैस्ट्रो एज 110 अलॉय ड्रम वेरिएंट को 1,650 रुपये अधिक महंगा कर दिया गया है, जबकि इसके 100 मिलियन एडिशन की कीमत को 1,349 रुपये बढ़ा दिया गया है।
कारण
क्यों बढ़ाए जा रहे हैं स्कूटरों के दाम?
हीरो मोटोकॉर्प ने कहा है कि कमोडिटी कीमतों में लगातार बढ़ोतरी की वजह से यह कदम उठाना पड़ा है। यह बढ़ोतरी हर रेंज के स्कूटर पर लागू होगी।
हालांकि, कंपनी का कहना है कि ज्यादातर बढ़ी हुई कीमतों का भार कंपनी द्वारा उठाया जा रहा है और ग्राहकों के लिए कीमतों को उतना ही बढ़ाया जाएगा, जिससे उन पर कम भार पड़े।
दूसरी तरफ सेमीकंडक्टर की किल्लत की वजह से भी भारतीय बाजार में वाहनों के दाम बढ़ रहे हैं।
फीचर्स
ये फीचर्स बनाते हैं इन्हे खास
हीरो मैस्ट्रो एज और डेस्टिनी 125 में फ्लैट टाइप सीट, पिलियन ग्रैब रेल और अंडर सीट स्टोरेज कम्पार्टमेंट के साथ इंटीग्रेटेड माउंटेड फ्रंट एप्रन लगे हैं।
इंजन्स की बात करें तो मैस्ट्रो एज में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 110.9cc का इंजन दिया गया है।
वहीं, डेस्टिनी 125 में 124.6cc का इंजन दिया है, जो 9.1bhp की अधिकतम पावर के साथ 10.4Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। दोनों ही इंजन्स ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस हैं।