हीरो करिज्मा XMR 210 अक्टूबर से हो जाएगी महंगी, कितने बढ़ेंगे दाम?
देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प की हाल ही में लॉन्च हुई करिज्मा XMR 210 बाइक 1 अक्टूबर से महंगी हो जाएगी। कंपनी ने आज (25 सितंबर) को बाइक की कीमत में 7,000 रुपये तक का इजाफा करने की घोषणा की है। लेटेस्ट बाइक को लॉन्च के समय घोषित की गई कीमत पर 30 सितंबर तक बुक कर सकते हैं। इसके बाद दोबारा बुकिंग विंडो खुलने पर इसकी बुकिंग बदली हुई कीमत के साथ होगी।
आकर्षक लुक में आती है नई करिज्मा बाइक
नई हीरो करिज्मा XMR 210 को पिछले महीने लॉन्च किया गया था, जिसमें मानक मॉडल की स्टाइलिंग को बरकरार रखते हुए आकर्षक लुक दिया गया। बाइक में आक्रामक स्टाइल, इंटीग्रेटेड LED DRLs के साथ शार्प और आकर्षक LED हेडलैंप, LED टर्न इंडिकेटर और LED टेललैंप दिए गए हैं। इसमें डिजिटल रंगीन LCD डिस्प्ले मिलता है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन तकनीक के साथ आता है। यह तीन रंग विकल्पों- आइकॉनिक येलो, मैट रेड और फैंटम ब्लैक में उपलब्ध होगी।
करिज्मा की ये होगी नई कीमत
हीरो करिज्मा XMR बाइक में 210cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है, जो 25.15bhp की अधिकतम पावर और 20.4Nm पीक टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। वर्तमान में बाइक को 1,72,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है, लेकिन वृद्धि के बाद इसकी कीमत 1,79,900 (कीमतें, एक्स-शोरूम) हो जाएगी। कंपनी ने करिज्मा का प्रोडक्शन भी शुरू कर दिया है और जल्द ही डिलीवरी किए जाने की उम्मीद है।