जल्द खरीद लें कावासाकी की मोटरसाइकिलें, नए साल में बढ़ रही कीमत
जापानी बाइक निर्माता कावासाकी 1 जनवरी, 2022 से अपने दोपहिया वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से इसकी जानकारी दी है और नई कीमत पूरे पोर्टफोलियो पर लागू होगी। इसके अलावा निर्माता ने यह भी कहा कि जो ग्राहक 31 दिसंबर, 2021 को या उससे पहले मोटरसाइकिल बुक करते हैं और बुकिंग की तारीख से 45 दिनों के भीतर डिलीवरी लेते हैं, वे मौजूदा एक्स-शोरूम कीमतों का लाभ उठा सकते हैं।
इन मॉडलों के बढ़े हैं दाम
नई कीमतों के साथ कावासाकी इंडिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला निंजा 300 मॉडल 6,000 रुपये महंगा हो जाएगा और अब इसकी कीमत मौजूदा 3,18,000 रुपये के बजाय 3,24,000 रुपये होगी। वहीं, हाई-स्पेक निंजा 650 मॉडल 7,000 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 6,68,000 पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। नया लॉन्च किया गया Z650RS मॉडल भी 7,000 रुपये महंगा हो गया है और इसकी कीमत 6,72,000 रुपये होगी। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली हैं।
इन मॉडलों की कीमत रहेंगी पहले की तरह
कावासाकी ने ज्यादातर मॉडलों के दाम बढ़ा दिए हैं, लेकिन कुछ मॉडल्स ऐसे भी हैं जिसकी कीमतें पहले की तरह ही रहेंगी। इसमें पहली बाइक Z650 है, जिसकी कीमत पहले की तरह ही 6,24,000 रुपये रहेंगी। इसके अलावा Z H2, ZH2 SE को भी पुराने दामों के साथ नए साल में पेश किया जाएगा। वहीं, KX सीरीज के तहत KX 100, KX250, KX450 और KLX450R की कीमतें भी पहले की तरह ही रहेंगी।
हाल ही में लॉन्च हुई है कावासाकी की नई बाइक
कावासाकी ने हाल ही में अपनी नई KLX450R डर्ट बाइक को लॉन्च किया है। इसे 449cc का जबरदस्त पावर इंजन दिया गया है, जिससे इसे किसी भी रास्ते पर बड़े आसानी से ले जाया जा सकता है। कावासाकी इस नई बाइक को भारत में पूरी तरह से आयात करके बेचेगी और इसकी डिलीवरी अगले महीने शुरू हो जाएगी। नई KLX450R बाइक को 449cc का बिग-बोर 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है जिसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।
यह है नई बाइक की कीमत
कावासाकी KLX450R भारत में 8.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है, जिससे यह रिप्लेस किये गए मॉडल से 50,000 रुपये ज्यादा महंगी हो जाती है। भारत में यह डुकाटी स्क्रैम्बलर डेजर्ट स्लेड और KTM RC 390 जैसी बाइक से मुकाबला करेगी।
इस कंपनी ने भी बढ़ाए हैं दाम
कावासाकी के अलावा स्पोर्ट्स बाइक निर्माता डुकाटी भी 1 जनवरी, 2022 से भारत में अपने सभी मॉडलों के दाम बढ़ाने जा रही है। डुकाटी ने सामग्री, उत्पादन और लॉजिसटिक खर्चों में वृद्धि के कारण अपने मॉडलों की कीमतों को बढ़ाने का फैसला किया है। आपको बता दें कि डुकाटी भारत में अपने स्पोर्ट्स और एडवेंचर बाइक के लिए जानी जाती है और हाल ही में इसने नई 2021 डुकाटी पैनिगेल V4 स्पोर्ट्स बाइक के SP वर्जन को लॉन्च किया है।