
हीरो स्पलेंडर प्लस और पैशन प्रो का स्पेशल एडिशन लॉन्च, जानिये कीमतें और फीचर्स
क्या है खबर?
हाल ही में एक्सट्रीम 160R का 100 मिलियन एडिशन लॉन्च करने के बाद हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी दो लोकप्रिय बाइक्स स्पलेंडर प्लस और पैशन प्रो के भी 100 मिलियन एडिशन मॉडल्स लॉन्च कर दिए हैं।
दोनों बाइक्स के इन नए मॉडल्स को एक्सट्रीम 160R 100 मिलियन एडिशन की तरह डुअल टोन कलर के साथ उतारा गया है। इन स्पेशल मॉडल्स की शुरुआती कीमत 70,000 रुपये से कम है।
आइये, इनके फीचर्स के बारे में विस्तार से जानें।
जानकारी
किए गए ये बदलाव?
जहां हीरो स्पलेंडर प्लस के इस स्पेशल मॉडल को एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। वहीं, हीरो पैशन प्रो के स्पेशल एडिशन को ड्रम और डिस्क ब्रेक दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है।
इन दोनों मॉडल्स को रेड और व्हाइट डुअल टोन कलर दिया गया है, जिस कारण ये दिखने में स्टैंडर्ड मॉडल्स से अधिक आकर्षक लग रहे हैं।
इसके अलावा भी इनमें कुछ अन्य कॉस्मैटिक बदलाव किए गए हैं।
हीरो स्पलेंडर प्लस
हीरो स्पलेंडर प्लस के नए वेरिएंट में दिया गया दमदार इंजन
बता दें कि हीरो स्पलेंडर प्लस एक कम्यूटर बाइक है। इसके फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 11 लीटर है।
इसमें 18 इंच के एलॉय व्हील्स लगाए गए हैं। इसका व्हीलबेस 1,236mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm है।
इसके नए वेरिएंट में 97.3cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन लगाया गया है, जो 8,000rpm पर 8bhp की पावर के साथ-साथ 6,000rpm पर 8.05Nm का अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम है। साथ ही चार स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
हीरो पैशन प्रो
पैशन प्रो में है अधिक शक्तिशाली इंजन
हीरो पैशन प्रो के 100 मिलियन एडिशन में 113cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है।
यह 7,500rpm पर 9bhp की पावर और 5,000rpm पर 9.89Nm का अधिकतम टॉर्क देता है और पांच स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है।
इसके अलावा इसके भी फ्यूल टैंक में 10 लीटर फ्यूल आता है। इसका व्हीलबैस 1,270mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 180mm है।
इसका वजन 118 किलोग्राम है। इस बाइक में ट्यूबलैस टायर्स लगाए गए हैं।
सेफ्टी फीचर्स
इन सेफ्टी फीचर्स से लैस हैं बाइक्स
इन दोनों बाइक्स में राइडर की सुरक्षा के लिए कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसमें इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ-साथ ड्रम ब्रेक, डिस्क ब्रेक, टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पांच स्टेप एडजस्टेबल शॉक अब्सोर्बर आदि फीचर्स शामिल हैं।
बता दें कि कंपनी एक्सट्रीम 160R, स्पलेंडर प्लस और पैशन प्रो के 100 मिलियन एडिशन लॉन्च करने के बाद जल्द ही डेस्टिनी 125 के साथ-साथ मेस्ट्रो एज 110 स्कूटर्स के भी स्पेशल एडिशन लॉन्च करने वाली है।
जानकारी
क्या हैं कीमतें?
कीमतों की बात करें तो स्पलेंडर प्लस के स्पेशल एडिशन की कीमत 67,095 लाख रुपये है। वहीं, पैशन प्रो के स्पेशल एडिशन के ड्रम ब्रेक वाले वेरिएंट की कीमत 69,200 रुपये और डिस्क ब्रेक वाले वेरिएंट की कीमत 71,400 रुपये है।