Page Loader
हार्ले डेविडसन X440 ने भारतीय बाजार में दी दस्तक, इन बाइक्स से करेगी मुकाबला  
हार्ले डेविडसन X440 ने भारतीय बाजार में दी दस्तक (तस्वीर: रॉयल एनफील्ड)

हार्ले डेविडसन X440 ने भारतीय बाजार में दी दस्तक, इन बाइक्स से करेगी मुकाबला  

लेखन अविनाश
Jul 04, 2023
07:55 pm

क्या है खबर?

दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हार्ले डेविडसन ने भारत में अपनी नई X440 बाइक लॉन्च कर दी है। हार्ले ने इस बाइक को हीरो मोटोकॉर्प के साथ मिलकर बनाया है। इसमें 440cc सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह कंपनी की सबसे सस्ती बाइक है और देश में इसे 2.29 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। यह एक नियो-रेट्रो बाइक है और यह देश में पहले से ही उपलब्ध इन बाइक्स को टक्कर देगी। आइये इस बारे में जानते हैं।

फीचर्स

हार्ले डेविडसन X440 के फीचर्स

हार्ले डेविडसन X440 को नियो-रेट्रो लुक मिला है। इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, एक गोल LED हेडलैंप, गोल साइड मिरर, बड़े हैंडलबार, एक सिंगल-पीस स्टेप-अप सीट, एक साइड-माउंटेड डबल-बैरल एग्जॉस्ट सिस्टम और एक आकर्षक LED टेललैंप के साथ एक नए लुक वाला टेल सेक्शन दिया गया है। इसमें 440cc का सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो अधिकतम 27hp की पावर और 38Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस तरह X440 में अधिक पावरफुल इंजन दिया गया है।

#1

ट्रायम्फ स्पीड 400 

ट्रायम्फ स्पीड 400 को हाइब्रिड स्पाइन/पेरिमीटर फ्रेम पर बनाया गया है। इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक के साथ LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स दिए गए हैं। इसमें TR-सीरीज का 398cc का एक लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन है। यह इंजन 8000rpm पर 40hp की पावर और 6500rpm पर 37.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसकी कीमत लगभग 2.25 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।

#2

रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411

रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 में एक्सटेंशन के साथ 15-लीटर का फ्यूल टैंक, सिंगल-पीस सीट, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम, गोल हैलोजन हेडलाइट, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और वायर-स्पोक व्हील मिलते हैं। इसमें 411cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-एंड-ऑयल-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 24hp की अधिकतम पावर और 32Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। देश में इसकी कीमत 2.06 लाख से 2.25 लाख रुपये के बीच है।

#3

येज्दी एडवेंचर

2023 येज्दी एडवेंचर को डबल-क्रैडल फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें LED हेडलाइट्स और टेललैंप्स, ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक टाइप-सी चार्जर और स्पोक व्हील दिए गए हैं। इसमे BS6 फेज-II मानकों वाला 334cc का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 29.7hp की पावर और 29Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसकी कीमत 2.2 लाख रुपये से शुरू है।

#4

बजाज डोमिनार 400 

बजाज डोमिनार को बीम-टाइप के फ्रेम पर बनाया गया है। इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, लंबी विंडस्क्रीन, स्प्लिट-स्टाइल स्टेप-अप सीट, लगेज रैक, पिलर बैकरेस्ट और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम दिए गए हैं। इसमें BS-6 मानकों को पूरा करने वाला 373.2cc के सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित किया जाएगा जो 39.42hp की पावर और 35Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। भारत में डोमिनार 400 की कीमत 1.92 लाख रुपये से 2.26 लाख रुपये के बीच है।