2023 येज्दी एडवेंचर बाइक हुई लॉन्च, 2.16 लाख रुपये है कीमत
दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी येज्दी ने भारतीय बाजार में अपनी रेट्रो बाइक येज्दी एडवेंचर का 2023 को लॉन्च कर दिया है। यह एक टूरिंग बाइक है और कंपनी ने इसे 334cc के इंजन, LED हेडलाइट्स और टेललैंप्स, ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला इंस्ट्रूमेंट कंसोल साथ लॉन्च किया है। भारतीय बाजार में इस बाइक का मुकाबला रॉयल एनफील्ड की रेट्रो बाइक्स से होगा। आइए इस बाइक के सभी फीचर्स के बारे में जानते हैं।
कैसी है 2023 येज्दी एडवेंचर?
डिजाइन की बात करें तो 2023 येज्दी एडवेंचर को डबल-क्रैडल फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें LED हेडलाइट्स और टेललैंप्स, ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक टाइप-सी चार्जर और स्पोक व्हील दिए गए हैं। बाइक में अपडेटेड फ्रंट और रियर मडगार्ड, सिंगल-पीस सीट, फोर्क गैटर, सिंगल-पीस ग्रैब रेल और एक गोल हेडलैंप लगाए गए हैं। इस बाइक में 15.5-लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इसका व्हीलबेस 1,465mm और वजन 188 किलोग्राम है।
इंजन के बारे में मिली है ये जानकारी
2023 येज्दी एडवेंचर बाइक में BS6 फेज-II मानकों को पुरा करने वाला 334cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 29.7hp की अधिकतम पावर और 29.9Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। परफॉरमेंस की बात करें तो यह बाइक 140 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चल सकती है और एक लीटर पेट्रोल में 30 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है।
इन फीचर्स से लैस है बाइक
2023 येज्दी एडवेंचर बाइक के फ्रंट और रियर दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक लगे हैं। इसके अलावा इनमें डुअल-चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और तीन राइड मोड: रोड, ऑफ-रोड और रेन भी दिए गए हैं। बाइक के सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर जोड़ा गया है। कंपनी ने इस बाइक को खास टूरिंग के लिए बनाया है। इस वजह से यह लॉन्ग राइड्स के लिए भी बेहतर है।
क्या है इस बाइक की कीमत?
भारत में लेटेस्ट बाइक 2023 येज्दी एडवेंचर बाइक सिंगल वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके स्लिक सिल्वर पेंट स्कीम की कीमत 2.16 लाख रुपये और मेम्बो ब्लैक एंड व्हाइटआउट कलर स्किम की कीमत 2.2 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) है।
क्या आपको पता है?
मोटरसाइकिल ब्रांड येज्दी 2021 में ही जावा बाइक्स से अलग हो गई थी। कभी भारतीय सड़कों पर जलवा बिखेरने वाली येज्दी कंपनी की बाइक्स समय के साथ मार्केट से गायब हो गई थी और देश में रॉयल एनफील्ड की बुलेट और क्लासिक 350 जैसी बाइक्स ने अपनी जगह बना ली। बता दें कि पिछले साल की शुरुआत में क्लासिक्स लेजेंड्स ने भारत में येज्दी ब्रांड के तहत 3 बाइक्स उतारा था।