फिस्कर ओशन इलेक्ट्रिक SUV की भारत में दिखी झलक, जल्द दे सकती है दस्तक
क्या है खबर?
अमेरिका की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी फिस्कर भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की योजना बना रही है।
दरअसल, हाल ही में कंपनी की ओशन इलेक्ट्रिक SUV को टेस्टिंग करते हैदराबाद में देखा गया है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही यह EV दस्तक दे सकती है।
बता दें, अमेरिकी कंपनी टेस्ला भी भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार उतारने की तैयारी में है, लेकिन फिस्कर उससे पहले इसे योजना को अंजाम देना चाहती है।
फीचर
ओशन में मिलेंगे ये फीचर
फिस्कर ओशन की सामने आई तस्वीरों में यह काले रंग में फ्यूचरिस्टिक डिजाइन के साथ आकर्षक नजर आती है।
EV में स्लीक LED टेललाइट, खींचने योग्य दरवाजे के हैंडल और एक इंटीग्रेटेड स्टॉप लैंप के साथ एक रूफ स्पॉइलर मिलता है और काले रंग के बड़े अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
इसका केबिन 17.1-इंच का रिवॉल्विंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल रियर-व्यू मिरर, पावर्ड टेलगेट, 3D सराउंड साउंड सिस्टम, फ्रंट और रियर हीटेड सीटें, 360-डिग्री कैमरा, ADAS फीचर्स से लैस है।
राइडिंग रेंज
ओशन सिंगल चार्ज में देगी 480 किलोमीटर की रेंज
फिस्कर ओशन में 80kWh क्षमता की बैटरी का उपयोग किया गया है, जो एक बार चार्ज करने पर 480 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है।
यह SUV लगभग 3 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। यह टू-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव वेरिएंट में आएगी।
इसकी कीमत 1 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रखी जा सकती है। इससे पहले कंपनी ने भारतीय बाजार के लिए अपनी ओशन की 100 एक्सट्रीम विज्ञान एडिशन का उत्पादन की घोषणा की थी।