फेरारी रोमा स्पाइडर कार आई सामने, जानिए इसके टॉप फीचर्स
दिग्गज सुपरकार निर्माता कंपनी फेरारी ने वैश्विक बाजारों के लिए अपनी नई रोमा स्पाइडर कन्वर्टेबल कार से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने हाल ही में इस रोडस्टर मॉडल का टीजर अपने ट्विटर हैंडल पर जारी किया था। इस गाड़ी के ज्यादातर फीचर्स इसके कूपे मॉडल के समान है। वहीं इसमें कन्वर्टेबल रूफ की पेशकश की गई है। इस गाड़ी में 3.9-लीटर का टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन जोड़ा गया है। आइये इस गाड़ी के सभी फीचर्स के बारे में जानते हैं।
कैसी दिखती है फेरारी रोमा स्पाइडर कार?
लुक की बात करें तो लग्जरी कार फेरारी रोमा स्पाइडर को 1960 के दशक की शुरुआत से प्रतिष्ठित 250 GT लुसो मॉडल के आधार पर बनाया गया है। इसमें लंबा और झुका हुआ हुड, डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ स्मूथ LED हेडलैंप, रेक विंडस्क्रीन और डिजाइनर स्टार-पैटर्न वाले अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। पीछे की तरफ इस गाड़ी में LED टेललाइट्स, क्वाड एग्जॉस्ट टिप्स और एक एक्टिव स्पॉइलर उपलब्ध हैं।
V8 इंजन के साथ आएगी रोमा स्पाइडर
फेरारी रोमा स्पाइडर को पावर देने के लिए इसमें कूपे मॉडल के समान ही 3.9-लीटर का टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन दिया गया है। यह इंजन 612hp की अधिकतम पावर और 760Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए इस रोडस्टर कार में 8-स्पीड DCT गियरबॉक्स दिया गया है। इस गाड़ी की टॉप स्पीड 320 किलोमीटर प्रति घंटे है और यह 4.1 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है।
गाड़ी में दिए गए हैं ये फीचर्स
लेटेस्ट कार फेरारी रोमा स्पाइडर के इंटीरियर को खास तौर से डिजाइन किया गया है। इसमें सॉफ्ट-टच मटेरियल के साथ एक ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड, निचले डैशबोर्ड और डोर पैड्स पर अलकेन्टारा लाइनिंग जोड़ी गई हैं। साथ ही इसमें 18-वे इलेक्ट्रिकली-एडजस्टेबल बकेट सीट्स पर लेदर अपहोल्स्ट्री और इंटीग्रेटेड टच इंटरफेस के साथ स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इस गाड़ी में 16.0-इंच का कर्व्ड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और 8.4-इंच का वर्टिकली-स्टैक्ड इंफोटेनमेंट पैनल भी मिलता है।
क्या होगी इस गाड़ी की कीमत?
फेरारी रोमा स्पाइडर की कीमत और उपलब्ध्ता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 3.76 करोड़ रुपये के आस-पास हो सकती है।
फेरारी लेकर आ रही अपनी पहली SUV पुरोसांग
फेरारी अपनी पहली SUV पुरोसांग दुनिया के सामने पेश कर चुकी है। बेंटले बेंटायगा, लेम्बोर्गिनी उरुस, मासेराती लेवांटे, पोर्श केयेन और एस्टन मार्टिन DBX जैसे प्रतिद्वंद्वियों को टक्कर देने के लिए बाजार में उतारी गई फेरारी की एक बेहतरीन पेशकश है। कंपनी का कहना है कि इसका उत्पादन सीमित संख्या में किया जाएगा और यह कंपनी के कुछ विशेष ग्राहकों के लिये ही उपलब्ध कराई जाएगाी। इसकी कीमत 3 करोड़ रुपये के आस-पास होगी।