LOADING...
PM E-ड्राइव योजना में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदारों को मिलेगा प्रमाणपत्र, ये जानकारियां होंगी दर्ज 
PM E-ड्राइव योजना में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदारों को प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा (तस्वीर: अनस्प्लैश)

PM E-ड्राइव योजना में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदारों को मिलेगा प्रमाणपत्र, ये जानकारियां होंगी दर्ज 

Oct 02, 2024
12:19 pm

क्या है खबर?

केंद्र सरकार अब इलेक्ट्रिक वाहनों पर जाने वाली सब्सिडी का श्रेय लेने के लिए PM E-ड्राइव योजना के तहत एक प्रमाणपत्र जारी करेगी। इस प्रमाणपत्र में खरीदार का नाम और तस्वीर, वाहन निर्माता का नाम और प्रधानमंत्री की तस्वीर सहित कई महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज होंगी। इससे खरीदारों को यह भी पता चल सकेगा कि उन्हें सब्सिडी कंपनी की ओर से नहीं बल्कि सीधे भारी उद्योग मंत्रालय से दी जा रही है।

उद्देश्य 

इस कारण उठाना पड़ रहा कदम

CNBC-TV18 को सूत्रों ने बताया कि सरकारी हलकों में इस बात को लेकर चिंता है कि सब्सिडी पर हजारों करोड़ रुपये खर्च करने के बावजूद कई खरीदार इस बात से अनजान थे कि वे सरकारी प्रोत्साहन से लाभान्वित हो रहे हैं। इन E-वाउचर या प्रमाणपत्रों को जारी करने का उद्देश्य इस अंतर को पाटना है। बता दें, सरकार ने 1 अक्टूबर से PM E-ड्राइव योजना लागू कर दी है, जिस पर 10,900 करोड़ रुपये का व्यय किया जाना प्रस्तावित है।

तरीका 

इस तरह जारी होगा प्रमाणपत्र 

इस योजना में प्रमाणपत्र जारी करने की प्रक्रिया को सरल और तेज बनाया है। इसमें कोई ग्राहक इलेक्ट्रिक वाहन खरीदता है, तो डीलर एक मोबाइल ऐप के माध्यम से KYC सत्यापन करेगा। इसके बाद, फेस ऑथेंटिकेशन की आवश्यकता होगी, जो सरकार ने पहली बार लागू किया है। फिर ग्राहक डीलरशिप पर सेल्फी बूथ पर सेल्फी लेंगे, जिसे E-वाउचर के साथ PM E-ड्राइव पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। इसके बाद एक प्रमाणपत्र तैयार हो जाएगा।