
जुलाई में लॉन्च होंगी ये इलेक्ट्रिक कारें, जानिये पूरी लिस्ट
क्या है खबर?
शतक के करीब पहुंच चुके पेट्रोल और डीजल के दामों से लोग तंग आकर CNG कारों की तरफ बढ़े थे, लेकिन पिछले साल से ही CNG के दामों में भी बेतहाशा बढ़ोत्तरी हो रही है।
अब लोगों के सामने एकमात्र किफायती विकल्प इलेक्ट्रिक कारें ही हैं। हालांकि भारतीय बाजार में इनके अधिक विकल्प मौजूद नहीं हैं।
यहां हम आपको बताएंगे ऐसी इलेक्ट्रिक कारों के बारे में जो जुलाई में भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली हैं।
#1
PMV EaS-E
मुंबई स्थित स्टार्टअप कंपनी PMV जुलाई में एक साइज में छोटी और फीचर्स में भरपूर इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रही है।
कंपनी का दावा है कि यह PMV EaS-E एक हाई-टेक इलेक्ट्रिक कार होगी, जिसमें OTA अपडेट्स भी मिलेंगे।
इसका वजन 550 किलोग्राम होगा और इसमें सिर्फ दो ही लोग बैठ सकेंगे।
इस कार की एक्स शोरुम कीमत लगभग 4 से 5 लाख रुपये के बीच होगी। कंपनी 2,000 रुपये में इसकी प्री बुकिंग्स भी कर रही है।
#2
वोल्वो XC40 रिचार्ज
लग्जरी कार निर्माता कंपनी वोल्वो भी अपनी नई XC40 रिचार्ज की लॉन्च के लिए तैयार है। कंपनी ने इस कार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर भी लिस्ट कर दिया है।
इसकी टेस्टिंग पूरी की जा चुकी है। आपको बता दें कि इसकी प्री-बुकिंग पिछले साल जून में शुरू कर दी गई थी।
यह पूरी तरह से निर्मित इकाई (CBU) के रूप में भारत आएगी।
XC40 रिचार्ज SUV की कीमत लगभग 75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास होगी।
#3
हुंडई आयोनिक 6
हुंडई मोटर 14 जुलाई को अपनी नई इलेक्ट्रिक कार आयोनिक 6 को पेश करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। जानकारी के मुताबिक, इसे बुसान मोटर शो में पेश किया जाएगा। यह इस कार की वैश्विक पेशकश होगी।
कपनी ने इसकी कॉन्सेप्ट ड्राइंग जारी करते हुए टीजर में इसकी LED टेल लाइट्स दिखाई हैं।
यह आयोनिक 5 वाले इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) पर बेस्ड होगी।
आयोनिक 5 को भी भारत में जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।
जानकारी
कुछ और अन्य इलेक्ट्रिर कारें
टाटा भी अपनी दो कारें टियागो और अल्ट्रोज के इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी जल्द ही पेश करने वाली है। खबरों के अनुसार इन्हें आने वाले एक या दो महीनों में ही लॉन्च किया जाना है। मौजूदा समय में टाटा इलेक्ट्रिक कारों के बाजार में सबसे आगे है।