जल्द आएगी सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार, महज 2,000 रुपये में हो रही बुकिंग
आसमान छूते पेट्रोल और डीजल के दामों को देखकर लोग इलेक्ट्रिक वाहन (EVs) की तरफ रुख कर रहे हैं। हालांकि, इलेक्ट्रिक वाहनों की राह में सबसे पहली चुनौती इनकी ऊंची कीमत है, जो इन्हें एक बड़े तबके की पहुंच से बाहर कर देती है। ऐसे लोगों के लिये अब अच्छी खबर है कि भारतीय बाजार में जल्द ही 5 लाख से कम की कीमत में इलेक्ट्रिक कार लॉन्च होने वाली है और इसकी बुकिंग्स भी शुरु हो गईं हैं।
क्या फीचर्स मिलेंगे इस छोटी इलेक्टिक कार में?
मुंबई स्थित स्टार्टअप कंपनी PMV इलेक्ट्रिक ने घोषणा की है कि वह हाई-टेक इलेक्ट्रिक कार EaS-E लेकर आ रही है, जिसे आने वाले कुछ ही महीनों में लॉन्च कर दिया जायेगा। इस कार में स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रिमोट की-लेस एंट्री, AC, LED हेडलैम्प, पार्किंग असिस्ट, कनेक्टेड कार तकनीक, क्रूज कंट्रोल जैसे कई फीचर्स दिये जायेंगे। इस कार में OTA अपडेट्स भी मिलते रहेंगे। इसमें सिर्फ दो ही लोगों के बैठने की जगह होगी।
कैसा है इस कार का आकार?
PMV EaS-E का लुक बजाज की क्यूट से मिलता-जुलता है। इसकी लंबाई 2,915mm, चौड़ाई 1,157mm और ऊंचाई 1,600mm है। 550 किलोग्राम के वजन साथ इसमें 170mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। आकार में छोटी होने की वजह से इसे क्वाड्रिसाइकिल भी कहा जा रहा है, इसके छोटे आकार के कारण इसे कहीं भी पार्क करने में आसानी होगी। इसमें किलोमीटर रेंज (बेस, मिड और लॉन्ग रेंज) के आधार पर तीन वेरिएंट उपलब्ध होंगे।
हाई ट्यूबलर स्पेस फ्रेम पर बनी होगी यह कार
EaS-E एक हाई ट्यूबलर स्पेस फ्रेम के साथ आयेगी, जिसमें फ्रंट-व्हील ड्राइव के साथ डिस्क ब्रेक्स और रियर में ड्रम ब्रेक्स सेटअप होगा। इसमें 20bhp की मोटर और 10kW की बैटरी होगी, जिससे यह 70 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम स्पीड पकड़ सकेगी। इस कार के साथ 3kW का चार्जर होगा, जिससे यह 3 से 4 घंटे में फुल चार्ज हो सकेगी। यह कार वेरिएंट के आधार पर सिंगल चार्ज में 120 से 200 किलोमीटर की रेंज उपलब्ध कराएगी।
कितनी होगी इस कार की कीमत?
इस कार की एक्स शोरुम कीमत लगभग 4 से 5 लाख के बीच होगी। कंपनी ने 2,000 रुपये के बुकिंग अमाउंट के साथ इस कार की प्री बुकिंग्स अपनी वेबसाइट पर शुरु कर दी हैं।