CNG कार लेने की है योजना? यहां देखें कौन सा मॉडल रहेगा आपके लिये बेस्ट
आसमान छूती पेट्रोल और डीजल की कीमतों से हर कोई परेशान है। लोग अब इन पारंपरिक ICE वाहनों को छोड़ नये इलेक्ट्रिक वाहन (EV) और CNG से चलने वाले ग्रीन फ्यूल आधारित विकल्पों की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। केंद्र और राज्य सरकारें भी वायु प्रदूषण से बचने के लिए इन वाहनों पर छूट की योजनाएं लाती रहती हैं। अगर आप भी एक अच्छी CNG कार की तलाश में हैं तो यहां से आपको बेस्ट विकल्प चुनने में मदद मिलेगी।
मारुति सुजुकी ऑल्टो
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ऑल्टो के सिंगल वेरिएंट LXi(O) में CNG का विकल्प उपलब्ध कराती है। इस कार में दो एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर, EBD के साथ ABS जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। ऑल्टो का यह वेरिएंट 5.03 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर मिलता है, जो इसे मौजूदा बाजार में सबसे किफायती CNG कार बनाता है। कंपनी दावा करती है कि यह CNG कार 31.59 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है।
मारुति सुज़ुकी S-प्रेसो
मारुति S-प्रेसो में CNG वेरिएंट 1.0 लीटर के K10B इंजन के साथ आता है। यह 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 58hp की पावर और 78Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी S-प्रेसो के चार वेरिएंट VXi(O), VXi, LXi(O) और LXi में CNG का विकल्प उपलब्ध कराती है। इन वेरिएंट्स की एक्स शोरूम कीमत 5.24 लाख रुपये से 5.64 लाख रुपये के बीच है। कंपनी दावा करती है कि यह कार 31.2 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है।
टाटा टियागो
इस साल के शुरुआत में लॉन्च हुई टाटा की टियागो CNG हैचबैक सेगमेंट की सबसे दमदार कार है। इसमें 1.2 लीटर इंजन मिलता है जो CNG के साथ 70hp की पावर और 95Nm टॉर्क जनरेट करता है। टाटा इस कार के 5 वेरिएंट XE, XM, XT, XZ+ और XZ+DT में CNG का विकल्प उपलब्ध कराती है। इन वेरिएंट्स की एक्स शोरूम कीमत 6.27 लाख से 7.79 लाख रुपये के बीच है। यह 26.49 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है।
मारुति सुजुकी वैगनआर
मारुति सुजुकी वैगनआर को देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का दर्जा प्राप्त है। इसके CNG वेरिएंट्स के साथ 1.0 लीटर का डुअलजेट इंजन मिलता है। इस कार में दो CNG वेरिएंट VXi और LXi मिलते हैं जो 56hp की पावर और 82Nm टॉर्क जनरेट करते हैं। वैगनआर के इन वेरिएंट्स की एक्स शोरूम कीमत क्रमश: 6.42 लाख और 6.86 लाख रुपये है। यह 34.05 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का बेहतरीन माइलेज देती है।
मारुति सुज़ुकी अर्टिगा
अगर आप कम बजट में 7-सीटर CNG कार देख रहे हैं तो मारुति अर्टिगा से अच्छा कोई विकल्प नहीं है। इसमें 1.5 लीटर का K15C इंजन मिलता है जो CNG के साथ 86hp की पावर और 121Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस MPV के दो वेरिएंट्स में VXi और ZXi में CNG का विकल्प मिलता है, जिनकी एक्स शोरूम कीमत क्रमश: 10.44 लाख और 11.54 लाख रुपये है। यह 26.11 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है।