डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 RS बनाम BMW 1250 GS: एडवेंचर सेगमेंट में किसका होगा जलवा?
क्या है खबर?
दिग्गज इटैलियन बाइक निर्माता कंपनी डुकाटी ने वैश्विक बाजारों के लिए अपनी अब तक की सबसे शक्तिशाली एडवेंचर बाइक डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 RS को पेश कर दिया है।
एडवेंचर-टूरिंग V4 रैली वेरिएंट के विपरीत, इस नए मॉडल को एडजस्टेबल सस्पेंशन सेटअप और पिरेली टायरों के साथ मिक्स्ड मेटल के पहिए दिए गए हैं। देश में इस बाइक का मुकाबला BMW की 1250 GS से होगा।
आइये बाइक की तुलना से समझते हैं कि इनमें से कौन-सी बाइक बेहतर है।
डिजाइन
कैसी दिखती हैं दोनों एडवेंचर बाइक्स?
डिजाइन की बात करें तो BMW R 1250 GS को नए पेरिमीटर फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें एक एक्स-आकार के LED हेडलैंप, एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, बड़ा हैंडलबार, ट्रांसपेरेंट विंडस्क्रीन, स्प्लिट-टाइप सीटें और 6.5 इंच के फुल-कलर TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
दूसरी तरफ डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 RS को एल्यूमीनियम मोनोकोक फ्रेम पर बनाया गया है। इसमें तराशा हुआ फ्यूल टैंक, बड़ी विंडस्क्रीन, चौड़े हैंडलबार और 6.5 इंच के TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स हैं।
पावरट्रेन
डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 RS में है पावरफुल इंजन
डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 RS में V-कॉन्फिगरेशन के साथ 1158cc का 4-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 170hp की अधिकतम पावर और 125Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
दूसरी तरफ BMW 1250 GS में 1254cc का एयर-एंड-लिक्विड-कूल्ड, बॉक्सर इंजन दिया गया है, जो 136hp की अधिकतम पावर और 142Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
दोनों मोटरसाइकिलों के ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए इनमे 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
फीचर्स
दोनों बाइक्स में हैं ये फीचर्स
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए लेटेस्ट बाइक 1250 GS और मल्टीस्ट्राडा V4 में आगे और पीछे के पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ-साथ डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), राइड-बाय-वायर थ्रॉटल, मल्टीपल राइडिंग मोड और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
दोनों एडवेंचर बाइक्स के सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इनमें सामने के तरफ पूरी तरह से एडजस्ट करने योग्य इनवर्टेड फ्रंट फोर्क्स और पीछे की तरफ पर मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है।
कीमत
कौन-सी बाइक है दमदार?
डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 RS की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान है कि इसकी कीमत करीब 30 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।
दूसरी तरफ BMW 1250 GS के बेस्ट मॉडल को 20.1 और टॉप मॉडल को 23.3 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) देकर खरीदा जा सकता है।
डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 RS में भले ही पावरफुल इंजन लगा है, लेकिन किफायती होने के कारण हमारा वोट BMW 1250 GS को जाता है।
पोल