BMW की इन बहुप्रतीक्षित बाइक्स का इंतजार हुआ खत्म, भारत में हुईं लॉन्च
BMW मोटर्राड इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी दो नई बाइक R 1250 GS और R 1250 GS एडवेंचर को लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही सभी BMW डीलरशिप पर इन बाइक्स की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। इन्हें कुल चार कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, जिसमे स्टाइल आइस ग्रे, स्टाइल ट्रिपल ब्लैक, स्टाइल रैली और 40 इयर्स ऑफ GS रंग शामिल है। तो आइये जानते है इन दोनों बाइक्स के बारे में।
नए राइडिंग मोड को किया गया है शामिल
अपडेटेड R 1250 GS रेंज में नई कॉर्नरिंग लाइट्स मिलती हैं, जिससे हेडलाइट रिफ्लेक्टर 30 डिग्री आर्क में घूमने में सक्षम होता है। मोटरसाइकिल पर हिल स्टार्ट कंट्रोल (HSC) सिस्टम को अपडेट करके HSC प्रो में बदल दिया गया है और रोड और रेन राइडिंग मोड के साथ एक नया प्रो राइडिंग मोड भी मिलता है। वहीं, GS एडवेंचर में एक विशेष स्टोरेज कम्पार्टमेंट, चौड़ा एंडुरो फुटरेस्ट और नॉर्मल GS पर टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी मिलता है।
दिया गया है 1,254cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन
BMW की इस बाइक में BS6 मानकों वाला 1,254cc का एयर-लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है, जो 7,750rpm पर 134bhp की पावर और 6,250rpm पर 142Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके अतिरिक्त इसमें चार वॉल्व प्रति सिलेंडर के साथ 20 लीटर का फ्यूल टैंक कपैसिटी और चार लीटर की रिजर्व फ्यूल कपैसिटी दी जाएगी। वहीं, ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। दो सिलेंडर वाली यह बाइक 21 किमी प्रति लीटर की माइलेज देने में सक्षम है।
स्पोर्टी होने के साथ सेफ भी है नई GS
बाइक में सेफ्टी फीचर्स के लिए स्टैंडर्ड राइडिंग एड्स के तौर पर ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, हिल-स्टार्ट कंट्रोल को जोड़ा गया है। इसमें लगे 6.5 इंच के TFT ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से मोटरसाइकिल की सभी फीचर्स को स्विचगियर और TFT डिस्प्ले के द्वारा नियंत्रित किया जा सकता है। वहीं, एडवेंचर बाइक को एक मानक फिटमेंट के रूप में एक नया इंटीग्रल ABS प्रो भी मिलता है। यह एक लिंक्ड सिस्टम है, जिससे आगे और पीछे दोनों ब्रेक एक साथ सक्रिय होते हैं।
इस कीमत पर बाइक होगी आपकी
R 1250 GS की कीमत 20.45 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि R 1250 GS एडवेंचर की कीमत 22.40 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर रखी गई है। दोनों कीमतें एक्स-शोरूम प्राइस पर है। भारत में इनका मुकाबला होंडा CRF 1100L अफ्रीका ट्विन और जल्द ही लॉन्च होने वाली डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 से होगा। ये दोनों ही मोटरसाइकिलें पूरी तरह से निर्मित इकाइयों (CBU) के रूप में भारत में लाई जाएंगी।