रोल्स रॉयस ने पेश की रंग बदलने वाली फैंटम सिंटोपिया सेडान, जानिए इसके फीचर्स
ब्रिटिश लग्जरी कार निर्माता कंपनी रोल्स रॉयस ने नई फैंटम सिंटोपिया सेडान कार पेश किया है। कंपनी इसकी केवल एक ही यूनिट बनाएगी, जिसकी डिलीवरी मई में होगी। इसे डच फैशन डिजाइनर आइरिस वैन हर्पेन के सहयोग से बनाया गया है और इसमें खास रंग बदलने वाले पेंट का प्रयोग किया गया है। रोल्स रॉयस की मानें तो यह अब तक की कंपनी की सबसे प्रीमियम फैंटम सेडान कार है। आइए इस कार के फीचर्स के बारे में जानते हैं।
कैसा है गाड़ी का लुक?
फैंटम सिंटोपिया कार को मौजूदा फैंटम एक्सटेंडेड मॉडल के आधार पर बनाया गया है। इसमें 'वीविंग वॉटर' डिजाइन फिलॉसफी है। कार में सिल्वर रंग के 'स्पिरिट ऑफ एक्स्टेसी क्राउन' के साथ इल्यूमिनेटेड पैंथियॉन ग्रिल और लेजर-कट स्टारलाइट्स के साथ स्वेप्ट-बैक हेडलैम्प्स जोड़े गए हैं। गाड़ी को रंग बदलने वाले एक बेस्पोक लिक्विड नोयर शेड में पेंट किया गया है। यह गाड़ी कभी बैंगनी, नीला, मैजेंटा और कभी गोल्डन रंग में नजर आएगी।
V12 इंजन के साथ आती है रोल्स रॉयस फैंटम
रोल्स रॉयस फैंटम में 6.6 लीटर का ट्विन-टर्बो V12 इंजन दिया गया है जो 562hp की पावर और 780Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए कार के इंजन को 8-स्पीड गियरबॉक्स से भी जोड़ा गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह कार 250 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ चल सकती है। कार का 6592cc का इंजन एक लीटर पेट्रोल में 9 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है।
फैंटम सिंटोपिया कार में मिलते हैं ये फीचर्स
फैंटम सिंटोपिया में स्टार और एम्बिएंट लाइट्स के साथ शानदार और आरामदायक केबिन दिया गया है। गाड़ी के दरवाजों को खोलते ही आप 3D वीविंग वॉटर हेडलाइनर देख सकते हैं जो चमड़े की चादर से बना है। इसमें उपलब्ध मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, छत पर डायमंड पैटर्न हाइलाइट्स और मेटालिक फाइबर एक्सेंट केबिन को और निखार देता है। इसके अलावा कार को अपडेटेड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन और कई सेफ्टी फीचर्स के साथ पेश किया गया है।
क्या है रोल्स रॉयस फैंटम सिंटोपिया की कीमत?
रोल्स रॉयस फैंटम सिंटोपिया मॉडल को खास तौर से डिजाइन किया गया है और इस वजह से यह स्टैंडर्ड मॉडल से अधिक महंगा है। लंदन में इस मॉडल को करीब 4.4 करोड़ रुपये में बेचा गया है।
भरोसे के लिए जानी जाती है रोल्स रॉयस
रोल्स रॉयस को भरोसे के लिए भी जाना जाता है। इसकी कारों पर आंख बंद कर भरोसा किया जा सकता है। आज भी कंपनी की कारें सालों-साल अच्छा परफॉर्म करती हैं। इनकी कारों को इतने ध्यान और अच्छे मैटेरियल से बनाया जाता है ताकि सालों बाद भी उनकी परफॉर्मेंस में कोई कमी न आए। यही कारण है कि लोगों को इसकी कारों पर इतना भरोसा होता है। यही वजह हैं कि कंपनी की हर गाड़ियों की जबरदस्त क्रेज है।