अलविदा 2023: इस साल देश में लॉन्च हुई प्योर EV ईकोड्रिफ्ट सहित ये सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक्स
देश में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की मांग बढ़ रही है। यही वजह से कि पिछले कुछ वर्षों में देश में इलेक्ट्रिक स्कूटरों के साथ-साथ इलेक्ट्रिक बाइक्स की भी बिक्री बढ़ी है। ग्राहकों की मांग को देखते हुए दोपहिया वाहन कंपनियां इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में एक के बाद एक नए मॉडल्स लॉन्च कर रही हैं। अगर आप भी कोई नई इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने की योजना बना रहे हैं तो इस साल लॉन्च हुए कुछ किफायती मॉडलों पर नजर डालें।
प्योर EV ईकोड्रिफ्ट 350: कीमत 1.30 लाख रुपये
21 नवंबर, 2023 को प्योर EV ने भारत में अपनी किफायती इलेक्ट्रिक बाइक प्योर ईकोड्रिफ्ट 350 लॉन्च की थी। परफॉर्मेंस में मामले में यह बाइक देश में उपलब्ध किसी भी 110cc इंजन वाली बाइक को जबरदस्त टक्कर देती है। किफायती इलेक्ट्रिक बाइक की तलाश कर रहे लोगों के लिए यह एक बेहतर विकल्प है। इसमें 3kW की इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 3.5kWh की बैटरी पैक दी गई है। फुल चार्ज में यह बाइक 171 किलोमीटर की रेंज देती है।
MX मोटो mX9: कीमत 1.46 लाख रुपये
इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता MX मोटो ने 14 सितंबर, 2023 को भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक mX9 को लाॅन्च किया था। यह भी साल 2023 में देश में लॉन्च हुई एक किफायती बाइक है। mX9 में लिथियम आयरन फॉस्फेट (LifePO4) बैटरी दी गई है, जिसे 4,000-वाट BLDC हब मोटर से जोड़ा गया है। यह मोटर 580rpm पर 140Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। यह बाइक एक बार चार्ज करने पर 140 किलोमीटर तक की रेंज देती है।
ओडिसी वाडर इलेक्ट्रिक बाइक: कीमत 1.30 लाख रुपये
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ओडिसी ने भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक ओडिसी वाडर को 31 मार्च, 2023 को लॉन्च किया था। अगर आप कोई इलेक्ट्रिक बाइक की तलाश में हैं तो यह बाइक आपके लिए एक किफायती विकल्प हो सकती है। इसकी सबसे बड़ी खासियत 7-इंच का एंड्रॉयड डिस्प्ले है, जिसे ओडिसी EV ऐप और ब्लूटूथ से कंट्रोल किया जा सकता है। फुल चार्ज में यह बाइक 125 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।
रिवोल्ट RV400 स्टेल्थ ब्लैक एडिशन: कीमत 1.50 लाख रुपये
रिवोल्ट मोटर्स की RV400 बाइक को देश में काफी पसंद किया जाता है। इसकी बिक्री बढ़ाने के लिए और ग्राहकों को नया विकल्प देने के लिए कंपनी ने 23 अगस्त, 2023 को रिवोल्ट RV400 का स्टेल्थ ब्लैक एडिशन लॉन्च किया था। नए ब्लैक एंड सिल्वर रंग में नई RV400 अपने स्टैंडर्ड मॉडल से अधिक प्रीमियम नजर आती है। इसमें 3kWh बैटरी पैक उपलब्ध है, जो 170Nm का टॉर्क जनरेट करती है। यह बाइक 150 किलोमीटर की रेंज देती है।
कोमाकी रेंजर: कीमत 1.85 लाख रुपये
अगर आप एक इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक खरीदने की योजना बना रहे हैं तो कोमाकी रेंजर आपके लिए एक दमदार विकल्प हो सकती है। 26 अप्रैल, 2023 को कंपनी ने इस बाइक को लॉन्च किया था। बाइक में पार्क असिस्ट, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, साइड स्टैंड सेंसर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ साउंड सिस्टम भी दिया गया है। इसमें 4.5kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया है, जो एक बार चार्ज करने पर 250 किलोमीटर की रेंज दे सकती है।