
मैट कलर में उपलब्ध हैं स्कोडा कुशाक, किआ सेल्टोस समेत ये गाड़ियां, देती हैं प्रीमियम लुक
क्या है खबर?
कार कंपनियां ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपनी गाड़ियों को मैट कलर में उतारती हैं। ये फीचर्स के मामले में तो स्टैंडर्ड मॉडल के समान होती हैं, लेकिन नए रंग के कारण लुक में प्रीमियम लगती है।
पहले BMW और ऑडी जैसी लग्जरी कंपनियां ही मैट कलर वाली गाड़ियां लाती थी, लेकिन अब बजट सेगमेंट की गाड़ियों में यह पेंट स्कीम मिलने लगा है।
आज हम आपके लिए कुछ किफायती मैट कलर वाली गाड़ियों की जानकारी लाए हैं।
#1
स्कोडा कुशाक मैट एडिशन: कीमत 16.19 लाख रुपये
इसी साल जुलाई में स्कोडा ने भारत में उपलब्ध अपनी कुशाक SUV को नए मैट एडिशन में लॉन्च किया है। नया एडिशन रेंज-टॉपिंग स्टाइल ट्रिम लेवल पर आधारित है। यह एक लिमिटेड एडिशन गाड़ी है, जिसकी केवल 500 यूनिट्स ही बनाई जा रही हैं।
इस गाड़ी को मैट-ब्लैक कलर स्कीम मिला है और इसमें 1.0-लीटर का 3-सिलेंडर TSI पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 114bhp की पावर और 178nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
#2
स्कोडा स्लाविया मैट एडिशन: कीमत 15.52 लाख रुपये से शुरू
पिछले महीने ही स्कोडा ने अपनी स्लाविया सेडान कार का मैट एडिशन मॉडल लॉन्च किया है। इसके दरवाजों के हैंडल और ORVMs पर ग्लोस ब्लैक कॉन्ट्रास्टिंग हाइलाइट्स के साथ मैट फिनिश किया गया है। देखने में यह गाड़ी काफी आकर्षक लगती है।
स्लाविया मैट एडिशन में एक 1.0-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया है, जो 114hp की पावर और 178Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसे ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
#3
फॉक्सवैगन वर्टस GT एज: कीमत 17.10 लाख रुपये
इसी साल जून में फॉक्सवैगन ने अपनी वर्टस सेडान को GT एज में लॉन्च किया था, जो कार्बन स्टील ग्रे मैट कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। नए पेंट में यह गाड़ी मौजूदा मॉडल से बेहतर अलग और प्रीमियम दिखती है।
इसके लुक को बेहतर बनाने और स्पोर्टी अपील देने के लिए इंटीरियर और एक्सटीरियर में लाल रंग का प्रयोग किया गया है। वर्टस GT एज के लिमिटेड एडिशन में 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है।
#4
किआ सेल्टोस मैट ब्लैक: कीमत 19.3 लाख रुपये
साल 2021 में किआ मोटर्स ने अपनी सेल्टोस SUV के एक्स-लाइन वर्जन को मैट कलर में लॉन्च किया था। कंपनी ने इस वेरिएंट को ऑल ब्लैक थीम में उतारा था। वर्तमान में भी यह मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है।
इसमें 1.4 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया गया है। इस मॉडल में ब्लैक-आउट वाला 5-सीटर केबिन उपलब्ध है, जिसमें वेंटिलटेड फ्रंट सीटें, कंट्रास्ट रेड स्टिचिंग के साथ नया अपहोल्स्ट्री और सनरूफ मौजूद है।
#5
किआ सॉनेट मैट ब्लैक: कीमत 7.79 लाख रुपये
किआ सेल्टोस मैट ब्लैक एडिशन के मांग को देखते हुए कंपनी ने पिछले साल सितंबर में अपनी किआ सॉनेट के एक्स-लाइन वर्जन को मैट ब्लैक एडिशन में लॉन्च किया है।
इस मॉडल में बाहर की तरफ मैट फिनिश के साथ ग्रेफाइट ब्लैक कलर पेंट और इंटीरियर में स्पलेंडिड सेज डुअल टोन रंग दिया गया है।
देश में यह गाड़ी 1.0 लीटर T-GDi पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर CRDi डीजल इजन के विकल्प में उपलब्ध है।
पोल