फॉक्सवैगन वर्टस GT एज कार्बन स्टील ग्रे मैट के लिए बुकिंग शुरू, अक्टूबर में होगी डिलीवरी
कार निर्माता फॉक्सवैगन ने वर्टस GT एज के कार्बन स्टील ग्रे मैट कलर वेरिएंट के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। इसकी डिलीवरी अक्टूबर में शुरू होगी। हालांकि, कंपनी ने इस वेरिएंट की कीमतों का ऐलान नहीं किया है। नई पेंट स्कीम वाला यह माॅडल सीमित यूनिट्स में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसके लुक को बेहतर बनाने और स्पोर्टी अपील देने के लिए इंटीरियर और एक्सटीरियर में लाल रंग का प्रयोग किया गया है।
इंटीरियर में मिलते हैं ये बदलाव
फॉक्सवैगन वर्टस GT एज के इस वेरिएंट के इंटीरियर में कॉस्मेटिक बदलाव मिलते हैं। नए वेरिएंट में ड्राइवर को एल्यूमीनियम पैडल, स्पोर्टी लुक को बढ़ाने के लिए अपहोल्स्ट्री में लेदर की सीट और फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट पर चेरी लाल सिलाई मिलती है। साथ ही अब एम्बिएंट लाइटिंग में लाल रोशनी दी गई है। इसके अलावा गाड़ी में इलेक्ट्रिक सनरूफ, वेंटीलेटेड फ्रंट सीटें, रेन सेंसिंग वाइपर और 6 एयरबैग की सुविधा दी गई है।
ऐसा है वर्टस के नए वेरिएंट का पावरट्रेन
फॉक्सवैगन वर्टस GT एज के लिमिटेड एडिशन में 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 148bhp की पावर और 250Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। यह 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। ग्राहक 7-स्पीड DSG ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी चुन सकते हैं। इंजन में एक्टिव सिलेंडर टेक्नोलॉजी (ACT) भी मिलती है। लेटेस्ट कार की कीमत फॉक्सवैगन वर्टस GT एज एडिशन की शुरुआती कीमत 17.10 लाख रुपये के आस-पास ही रखी जा सकती है।