CNG वेरिएंट में लॉन्च हुई मारुति सुजुकी स्विफ्ट, मिलेगा सेगमेंट का सबसे दमदार इंजन
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में अपनी नई स्विफ्ट CNG कार लॉन्च कर दी है। हैचबैक सेगमेंट में इसमें सबसे पावरफुल CNG इंजन दिया गया है। कंपनी ने पिछले साल फरवरी में स्विफ्ट का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया था और तभी से लोगों को इसके CNG मॉडल का इंतजार था। कार के CNG वेरिएंट को S-CNG नाम से दो ट्रिम्स में लॉन्च किया गया है। आइये इस कार के बारे में जानते हैं।
कैसा है कार का लुक?
कार के CNG वेरिएंट के डिजाइन में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। मारुति सुजुकी स्विफ्ट CNG में 2450mm का व्हीलबेस दिया गया है। इसमें LED फॉग लैंप्स , डेटाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और LED टेल लैंप्स जैसे लाइटिंग फीचर्स भी दिए गए हैं। इसमें ब्लैक आउट बी पिलर्स, ऑटो फोल्डिंग आउट रियर व्यू मिरर्स (ORVMs) और अलॉय व्हील्स लगे हैं। देश में इसे तीन रंगों के विकल्प में लाया गया है।
हैचबैक सेगमेंट में सबसे पावरफुल गाड़ी है स्विफ्ट S-CNG
स्विफ्ट S-CNG में 1.2-लीटर का चार सिलिंडर वाला इंजन दिया गया है। यह K-सीरीज का ड्यूल-जेट इंजन है। यह इंजन 6,000rpm पर 89Ps की पावर और 4,400rpm पर 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है। CNG किट के साथ यह इंजन 77Ps की पावर और 98Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस तरह यह हैचबैक सेगमेंट में उपलब्ध सबसे पावरफुल CNG गाड़ी भी है। एक किलो CNG में यह 30.90 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है।
कार के केबिन में दिए गए हैं ये फीचर्स
नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट S-CNG का केबिन काफी शानदार है। कार में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल के साथ मल्टी-फंक्शनल पावर स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। साथ ही इसमें अधिक स्पेस के साथ पांच लोगों के बैठने की जगह भी है। इसके अलावा कार में 4.2 इंच का TFT इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल भी दिया गया है।
इस कीमत पर लॉन्च हुई है सुजुकी S-CNG
भारतीय बाजार में नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट CNG VXi मॉडल को 7.77 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं, इसके ZXi मॉडल की कीमत 8.45 लाख रुपये (सभी कीमते एक्स-शोरूम) है।
स्विफ्ट के स्पोर्ट्स वेरिएंट पर भी काम कर रही कंपनी
जापानी कार निर्माता मारुति सुजुकी एक नई कॉम्पैक्ट SUV पर काम कर रही है, जो अगली पीढ़ी की सुजुकी स्विफ्ट का 'स्पोर्ट' वर्जन होगा। वर्तमान में कंपनी इस कार का उत्पादन कर रही है और जल्द ही इसकी टेस्टिंग भी शुरू होने वाली है। रिपोर्ट्स की मानें तो स्विफ्ट के स्पोर्ट वर्जन को 2024 में पेश किया जाएगा। इसमें पावरफुल इंजन को शामिल किया जाएगा और इसके डिजाइन में भी काफी बदलाव किये जाने की उम्मीद है।